हलचल

प्रथम दिवस यूआईटी द्वारा 1663, दोनों नगर निगम द्वारा 25 पट्टे वितरित किये

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
प्रशासन शहरों के संग अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा 2 अक्टूबर शनिवार को प्रातः 11ः30 बजे जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में किया गया। जिसका लाइव प्रसारण दशहरा मैदान स्थित श्रीराम रंगमंच एवं यूआईटी ऑडिटोरियम में किया गया।

  • यूआईटी में 1663 पट्टे जारी-

समारोह को स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, उर्जा मंत्री बीडी कल्ला राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने भी संबोधित किया। यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित शिविर में नगर विकास न्यास द्वारा कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों के 1517 तथा कच्ची बस्तियों के 146 पट्टे वितरित किये गये। जिनसें 2.28 करोड़ की आय हुई। प्रमुख शासन सचिव सानिवि एवं जिला प्रभारी सचिव राजेश यादव, जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड एवं समाजसेवी अमित धारीवाल ने पट्टे वितरित किये। इस अवसर पर नगर विकास न्यास के विशेषाधिकारी आरडी मीणा, सचिव राजेश जोशी, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, डॉ. जफर मोहम्मद सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी गण उपस्थित रहे।

  • नगर निगम दक्षिण में 14 पट्टे जारी-

दशहरा मैदान में आयोजित समारोह में कोटा दक्षिण महापौर राजीव अग्रवाल ने लक्ष्मी देवी को प्रथम आवासीय पट्टा प्रदान कर पट्टा वितरण कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम में कुल 14 पट्टे वितरित किये गये। महापौर ने कहा कि हर व्यक्ति को उसका मालिकाना हक प्रदान किया जायेगा साथ ही पट्टों से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जायेगा। इस अवसर पर दक्षिण उपमहापौर पवन मीणा, पार्षदगण सहित आम नागरिकगण उपस्थित रहे।
दक्षिण नगर निगम आयुक्त कीर्ति राठौड ने कहा कि शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा जाति, मूल-निवास, जन्म-मृत्यु, विवाह प्रमाण-पत्र जारी करना, इन्दिरा क्रेडिट कार्ड या स्वरोजगार के लिए ऋण आवेदन एवं समस्त प्रकार की सामाजिक, सुरक्षा पेंशन योजनाओं में स्वीकृतियां, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, पालनहार योजना, सुखद दाम्पत्य योजनाओं में स्वीकृतियां, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत् डोर-टू-डोर सर्वे अभियान व चिरंजीवी योजना में पंजीकरण से वंचित लाभार्थियों को योजना से जोडकर 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की स्वास्थ्य जांच की जायेगी।

  • नगर निगम उत्तर में 11 पट्टे जारी-

नगर निगम कोटा उत्तर का शिविर महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया जिसमें 11 पट्टों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रभारी सचिव राजेश यादव, जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड, महापौर मंजू मेहरा, आयुक्त वासुदेव मालावत ने पात्र नागरिकों को पट्टे वितरित किये। इस अवसर पर उपमहापौर सोनू कुरैशी, समाजसेवी अमित धारीवाल, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी सहित पार्षदगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे।
आयुक्त मालावत ने कहा कि अभियान के तहत 69-ए, स्टेट ग्रांट, कच्ची बस्ती नियमन, नाम हस्तानान्तरण, भवन निर्माण स्वीकृति, भू-पट्टी आवंटन तथा उपविभाजन व पुनर्गठन, विक्रय स्वीकृति, पट्टा पुनर्वेध, लीज मुक्ति व फ्री होल्ड प्रमाण-पत्र आदि कार्य शिविर में मौके पर ही किये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *