हलचल

नो मास्क नो मूवमेंट अभियान में रथों का कारवां करेगा आमजन को जागरूक

-डा.प्रभात कुमार सिंघल
कोटा। कोविड-19 से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे नो मास्क-नो मूवमेंट जागरूकता अभियान के चैथे चरण का महापौर नगर निगम दक्षिण राजीव अग्रवाल, जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड, पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने कलेक्ट्रट परिसर से अभियान पोस्टर का विमोचन कर चार कारवां रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
महापौर ने कहा कि कोरोना से जीत के लिए लगातार जागरूकता जरूरी है किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होगी तो निश्चित रूप से कोटा जल्दी कोरोना से मुक्त होगा। उन्होंने कहा कि जागरूकता रथों को स्थानीय पार्षदों द्वारा भी सक्रिय सहयोग दिया जायेगा तथा आम लोगों को कोरोना से बचाव के लिए निरन्तर सतर्कता बरतने के लिए प्रेरित किया जायेगा।
जिला कलक्टर ने कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए मास्क को रक्षक कवच बताते हुए कहा कि जन-जीवन की आदत में मास्क को अन्य परिधानों की तरह अपनाते हुए स्वयं तथा आम नागरिकों का जीवन बचाना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना कम जरूर हुआ है लेकिन अभी गया नहीं है आम नागरिकों को सतर्क रहकर कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करनी होगी। जागरूकता रथो के द्वारा शहरी क्षेत्र में प्रत्येक वार्डवार भ्रमण कर लोगों को सावचेत करने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से जागरूकता के लिए रथों का संचालन किया जा रहा है, आम जन किसी प्रकार की ढिलाई नही बरते इसके लिए लगातार प्रेरित किया जायेगा।
अभियान के संयोजक विपिन तिवारी ने जानकारी बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन जयपुर इकाई, पुलिस विभाग, यूनिसेफ एवं पीसीसीआरसीएस संस्था के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जा रहे नो मास्क-नो मूवमेंट जागरूकता वाहन के चार रथ कोटा शहर के विभिन्न क्षेत्रों के बाजारों, चैराहों, वार्डो, कालोनियों में 31 मई से 6 जून तक प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि रथों के माध्यम से त्रिस्तरीय जन अनुषासन लॉकडाउन गाइडलाईन की पालना कराने के लिए समझाईस भी करेंगे। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम उत्तर वासुदेव मालावत, आयुक्त नगर निगम दक्षिण कीर्ति राठौड, सीएमएचओ भूपेन्द्र तंवर, उप निदेषक सूचना एवं जन संपर्क विभाग हरिओमसिंह गुर्जर सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

  • इन क्षेत्रों में जागरूकता रथ करेगा भ्रमण

कोटा जंक्शन रेलवे स्टेशन क्षेत्र, जेपी कॉलोनी, बदाना, प्रताप कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, सोगडिया, नयापुरा, रोडवेज बस स्टेण्ड, जिला कलेक्ट्रेट, पुलिस लाईन, सविल लाईन, उद्योग नगर, सूर्य नगर, बम्बई योजना, गोविन्द नगर, बत्ती चैराहा, केषवपुरा, महावीर नगर, रेलवे हॉस्पिटल, रेलवे कॉलोनी, तुलापुरा, पूनम कॉलोनी तिलक नगर, एमबीएस हॉस्पिटल, आर्मी कॉलोनी, संजय नगर, प्रेम नगर 1 से 3, कनसुवा, डीसीएम, गुमानपुरा, तलवंडी, इन्दिरा विहार, छावनी बोरखेडा, पुरोहित की ठापरी, आकाष नगर, विज्ञान नगर, नूरी जामा मस्जिद, घण्टाघर, राजीव गांधी नगर रायपुरा, केसरी विहार, सूरसागर, ढकनिया रेलवे स्टेषन, कोठरी गोवर्धनपुरा, किषोर सागर, सेवन वण्डर, मोती नगर, गोकुल कॉलोनी, मानपुरा, चित्रेष नगर, छतरपुरा, कुनाडी, सकतपुरा, थर्मल कॉलोनी, सुखपुरा, श्रीराम नगर, संजय गांधी नगर, उम्मेद सागर दादाबाडी, सिन्धी कॉलोनी, घोडा बस्ती, कोटा एयरपोर्ट सहित आस-पास के सभी क्षेत्र निरन्तर भ्रमण करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *