हलचल

महानिदेशालय कारागार ने 28 फरवरी तक सर्च ऑपरेशन की बढ़ाई अवधि

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
महानिदेशक कारागार राजीव दासोत के निर्देष की पालना में माह नवम्बर 2020 से केन्द्रीय कारागृह कोटा सहित कोटा मण्डल के अधीनस्थ समस्त कारागृहों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सजग मॉनिटरिंग के साथ कुल 729 सर्च ऑपरेशन्स तथा 91 सम्पर्क सभाएं आयोजित की गई।
अभियान के दौरान केन्द्रीय कारागृह कोटा से 2 तथा जिला कारागृह बारां से 2 कुल 4 हार्डकोर बंदियों का अन्यत्र दूरस्थ जेलों में स्थानान्तरण किया गया ताकि इन्हें कम्फर्ट जोन से बाहर निकालकर इनके द्वारा चलाई जा रही अवांछनीय गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। सभी प्रयासों के फलस्वरूप जेलों में विभिन्न अवांछनीय, अनावश्यक, अनाधिकृत एवं अवैधानिक सामग्री तथा सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रवृत्तियों पर रोक लगी है। ऑपरेशन फ्लश आउट अभियान के अन्तर्गत विषेष सघन तलाशी अभियानों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कारागार विभाग द्वारा कारागृह अधीक्षक सुमन मालीवाल सहित 3 अन्य अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया, वहीं कर्त्तव्य में लापरवाही बरतने के फलस्वरूप 6 जेल कार्मिकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई गई।
केन्द्रीय कारागृह कोटा तथा कोटा मण्डल के अधीनस्थ समस्त कारागृहों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण कड़ी मेहनत करके ऑपरेशन फ्लश आउट को सफल बनाने का प्रयास कर रहे है। महानिदेशक जेल राजीव दासोत द्वारा राज्य की जेलों में अवांछनीय, निषिद्ध वस्तुओं जैसे मोबाईल, मादक पदार्थ आदि की तस्करी या उपलब्धता तथा जेल से संचालित होने वाली आपराधिक गतिविधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन फ्लश आउट के अन्तर्गत की जाने वाली कार्यवाही की अवधि आगामी 28 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। उल्लेखनीय है कि 9 जनवरी को जिला प्रशासन द्वारा केन्द्रीय कारागृह कोटा पर आकस्मिक सर्च अभियान चलाकर लगभग 200 पुलिस कर्मियो, आर.ए.सी., एस.ओ.जी. द्वारा जेल के चप्पे-चप्पे की तलाषी करवाई गई थी, जिसमें किसी प्रकार की निषिद्ध सामग्री प्राप्त नही हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *