हलचल

राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना द्वारा 58 छात्राओं को निःशुल्क साइकिलों का किया वितरण

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना द्वारा छात्राओं को निःशुल्क साइकिल स्कूटी वितरण की श्रंखला में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल लुहावद मैं मुख्य अतिथि सरपंच संजीदा रफीक पठान व संस्था प्रधान परमानंद मीना की अध्यक्षता में 58 छात्रों को साइकिलो का वितरण किया गया।
शिक्षक राजेंद्र मीणा ने बताया कि कोरोना के चलते हुए विगत वर्ष साईकिलों का वितरण नहीं किया गया था इस वजह से सन 2020-21 व 2021-23 की कुल 58 छात्राओं को साईकिलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर सरपंच संजीदा रफीक ने सभी छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करने आगे चलकर गांव का नाम रोशन करने का आह्वान किया उन्होंने सभी छात्राओं को आह्वान किया कि बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने ताकि स्कूटी योजना का भी लाभ मिल सके। इस अवसर पर पूर्व सरपंच व सरपंच संघ के प्रदेश प्रवक्ता रफीक पठान ग्राम विकास अधिकारी बिरधी लाल मेरोठा, शिक्षक वीरेंद्र कुमार, बोलता राम मीणा, जितेंद्र मीणा, अशफाक परवेज, योगेश शर्मा, धर्मेंद्र मीणा, रेनू धाकड़, मनोहर लाल महावर, अनार सिंह सिंह, पिंकी देवी मथुरिया, राम भवन महावर सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *