हलचल

योजनाओं में पात्रजन लाभ से वंचित न रहे : जिला कलेक्टर

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल
कोटा। जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने कहा कि सभी अधिकारी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से पात्र लोगों को स्वप्रेरित होकर लाभान्वित करने के लिए टीम भावना के साथ कार्य करे। उन्होंने कोविड से प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री कोरोना सहायता से लाभान्वित करवाने, खाद्य सुरक्षा योजना के परिवारों का आधार सीडिंग व किसानों के लिए अनुदान योजनाओं में पात्र लोगों को शीघ्र लाभ देने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपखण्डवार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण जिले में जो भी परिवार प्रभावित हुये है उन्हें त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए सूची बनाकर पात्र लोगों से आवेदन तैयार कराये जिससे उन्हें लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवारों को पेंशन योजना, पालनहार एवं मुख्यमंत्री सहायता योजना के तहत विशेष राशि प्रदान की जायेगी। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी एवं सीडीपीओ को तीन दिवस में सूची तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में जन आधार सीडिंग कार्य के लिए भी त्वरित कार्य शुरू करने के निर्देश देते हुए कहा कि योजना में 18 मई 2020 को पोर्टल बंद होने तक प्राप्त आवेदनों का निस्तारण करे तथा कमियों की पूर्ति करवाकर पात्र लोगों को लाभान्वित करें। उन्होंने जिले में कृषि विभाग द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि अनुदान योजनाओं में किसानों को समय पर जमाबन्दी की नकल व नक्शा ट्रेस मिल सके, इसके लिए सभी पटवारियों को पाबन्द करे। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को भी किसान अनुदान योजनाओं के लम्बित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने उपखण्डवार कोविड-19 वैक्सीन की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को वैक्सीन प्राप्त होते ही कार्ययोजना बनाकर प्रत्येक नागरिक को टीकाकरण करवाने में सहयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण से कोई भी नागरिक वंचित न रहे, यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने मतदाता सूची अद्यतन अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि मतदाता सूची में 18 वर्ष की आयु के प्रत्येक नागरिक का नाम जोड़कर, नाम शुद्धिकरण, आयु शुद्धिकरण के कार्य भी लगातार किये जाये। प्रस्तावित पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के चुनावों को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारी अभी से तैयारी शुरू करे।
अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन नरेन्द्र जैन, सीलिंग सत्यनारायण अमेठा, डीएसओ गोर्धन लाल मीणा, उप निदेशक समाज कल्याण ओमप्रकाश तोषनीवाल, सीमएएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने भी अभियानों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उप निदेशक महिला बाल विकास कृष्णा शुक्ला, स्थानीय निकाय दीप्ति मीणा, एसीईओ प्रतिभा देवठिया, उपखण्ड अधिकारी दीपक मित्तल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारियों ने वीसी में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *