हलचल

उत्कृष्ठ सेवा एवं कार्यों के लिये कोटा सम्भाग की 90 एवं जिले की दो दर्जन प्रतिभाएं होंगी सम्मानित

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
कोटा संभागीय मुख्यालय पर 5 जनवरी को आयोजित होने जा रहे हाडौती गौरव सम्मान 2021 से कोटा सम्भाग की करीब 90 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। संयोजक के0के0 शर्मा ‘कमल’ ने बताया कि इनमें कोटा जिले की दो दर्जन प्रतिभाओं को शामिल किया गया हैं। उन्होंने बताया कि कोटा में 5 जनवरी 2021 को दोपहर 2 बजे सनाढ्य सामुदायिक भवन,महावीर नगर प्रथम में आयोजित किया जाएगा। प्रतिभाओं को माला पहना कर, शाल ओढा कर अभिनन्दन कर सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
कोटा के बड़गांव गुरुद्वारा के बाबा लक्खा सिंह समेत हाडोती का नाम देश विदेश में बुलंदियों पर पहुंचाने पर दो दर्जन हस्तियों को हाडौती गौरव सम्मान से नवाजा जायेगा। हाडौती गौरव सम्मान 2021 के कार्यक्रम संयोजक के0के0 शर्मा ‘कमल’ संभागीय संयोजक अनिल सुवालका की सहमति से कोटा जिला संयोजक लीलाधर शर्मा ने हाडोती गौरव सम्मान के कोटा जिला की सूची जारी की।
हाडौती गौरव सम्मान के कोटा जिला संयोजक लीलाधर शर्मा ने बताया कि समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर तथा लंगर लगाकर कोटा में आई विगत वर्ष बाढ़ आपदा तथा वर्तमान में कोरोना आपदा के समय हजारों लाखों लोगों को प्रतिदिन भोजन कराने पर बड़गांव गुरुद्वारा के बाबा लक्खा सिंह, कोरोना काल एवं बाढ़ राहत में आमजन को राहत एवं रसद सामग्री मास्क सैनिटाइजर समेत हर संभव सहायता प्रदान करने पर कांग्रेस नेता व समाजसेवी अमित धारीवाल समाज सेवा में अग्रणी रहकर कार्य करने वाले तथा किशोरपुरा मुक्तिधाम की दशा एवं दिशा बदलने के पुनीत कार्य करने पर समाजसेवी श्री हरिकृष्ण बिरला कोरोना काल में तथा बाढ़ आपदा में आमजन को भोजन मुहैया कराने एवं रसद और राहत सामग्री पहुंचाने के पुण्य कार्य करने पर कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा तथा बिना पद के भी कोरोना काल में जनहित में सेवा करने राशन राहत सामग्री वितरण करने मंदिरों पर पुजारियों के हितार्थ कोरोना किट वितरण करने पर कोटा दक्षिण की कांग्रेस प्रत्याशी राखी गौत्तम कोरोना के समय चिकित्सा व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने एवं व्यवस्थाओं को चाक-चैबंद कर रोगियों को राहत पहुंचाने पर डॉक्टर विजय सरदाना कोटा बाढ़ आपदा एवं कोरोना काल में कर्तव्यनिष्ठा से आमजन के हितार्थ कार्य करने वाले नगर निगम कोटा उत्तर के आयुक्त वासुदेव मालावत तथा नगर निगम कोटा दक्षिण की आयुक्त कीर्ति राठौड़ अध्यापिका की नौकरी से लेकर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का सफर तय करने पर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा कोरोना के समय प्रशासन एवं पुलिस के बीच की कड़ी बनकर कर्तव्य निष्ठा से काम करने पर पुलिस उपअधीक्षक भगवत सिंह हिगंड तथा कोटा में शहर के विकास को प्लान करके निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने पर यूआईटी के विशेषाधिकारी आर डी मीणा को भी हाडौती गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
जिला संयोजक लीलाधर शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में आमजन की करुणा कर्मठता के साथ सेवा एवं देखभाल करने पर समस्त नर्सिंग कर्मियों के प्रतिनिधि के रूप में नर्सिंग एसोसिएशन कोटा को, कोरोना महामारी में कोविड सेंटर पर आम जनों को राहत एवं रसद सामग्री पहुंचाने में सहयोग करने पर समाजसेवी संदीप दिवाकर को, शहर के विभिन्न स्थानों पर खानाबदोश लोगों को तथा जरूरतमंद को उसकी आवश्यकता अनुसार भोजन राशन मास्क सेनीटाइजर तथा अन्य सामग्री वितरण करने पर स्कूली बच्चों की युवा टीम के ग्रुप वन ऑर्गनाइजेशन को, अपनी जान जोखिम में डालकर हजारों जान बचाने का पुनीत कार्य करने पर नगर निगम कोटा के गोताखोर विष्णु श्रृंगी कोटा मुख्यालय पर सतत रूप से रक्तदान करने करवाने तथा कोरोना काल में प्लाज्मा डोनेशन में हाडोती का नाम राज्य के पटल पर रोशन करने पर टीम जीवनदाता को तथा कोटा शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान की अलख जगाने पर एवं शिविरों के आयोजन पर टीम रक्तवीर के अंकित प्रजापति को हाडोती गौरव सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक साहित्यिक तथा प्रकाशन क्षेत्र में कोटा को एक पहचान दिलाने पर सूचना एंव जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक डॉ प्रभात कुमार सिंघल, कवि एवं साहित्यकार के रूप में हाडौती के नाम को देश के पटल पर गौरवान्वित करने पर कवि रघुराज सिंह कर्मयोगी को भी सम्मानित किया जायेगा।
कोटा चम्बल में आई भारी बाढ़ के समय बापूनगर कुन्हाड़ी इलाके में तीन मकानों के करीब 20 लोगों को चारों तरफ पानी से घिर जाने पर अकेले नाव ले जाकर सभी को बाहर निकालने डूबने से बचाने पर सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र केवट कोरोना काल में चिकित्सा सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर विजय सरदाना कोरोना काल के प्रथम फेज में सर्वप्रथम लोक डाउन लगते ही कोचिंग छात्रों को प्रवासी मजदूरों समेत अन्य लोगों को घरों तक टिफिन और पैकिंग के माध्यम से भोजन सामग्री निशुल्क पहुंचाने का पुनीत कार्य करने पर समाजसेवी विनोद पारेता कोरोनाकाल में जन सहयोग से तथा प्रशासन के साथ मिलकर आमजन को राशन एवं रसद सामग्री उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जितेंद्र कश्यप, सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहकर सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में महती भूमिका निभाने पर हर्षित गौतम, पंचायती राज विभाग की योजनाओं से ग्राम वासियों को लाभान्वित करने पायरा हनुमान मंदिर गौशाला एवं सार्वजनिक पार्क समेत मात्र 9 माह में ग्राम विकास में उल्लेखनीय कार्य करने पर सांगोद पंचायत समिति की मोईकलां ग्राम पंचायत के सरपंच प्रदीप मेरोठा, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में दसवीं बोर्ड परीक्षा में 99.4 फीसदी अंक लाकर हाडोती का नाम रोशन करने पर सुश्री पलक विजय पुत्री राजकुमार विजय को, विभिन्न खेलों में कोच की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने मंच संचालन एवं चुनाव प्रबंधन में उल्लेखनीय योगदान कार्य करने पर शारीरिक शिक्षिका एवं उद्घोषिका श्रीमती नीता डांगी कोरोना काल में पुलिस के माध्यम से आमजन को संबल प्रदान करने पर कुन्हाडी थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा तथा करोड़ों की सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने तथा कोरोना काल में उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान करने पर नगर विकास न्यास में कार्यरत पुलिस निरीक्षक आशीष भार्गव को, महिला सशक्तिकरण एवं महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से महिलाओं को सम्बलन प्रदान करने पर महिला थाना की थानाधिकारी चंद्र ज्योति शर्मा को कोरोना काल में जनहितार्थ राशन सामग्री उपलब्ध कराने पर विज्ञाननगर थानाधिकारी अमरसिंह को हाडोती गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
न्यू कोटा इंटर नेशनल सोसायटी की अध्यक्ष श्री मति अंजू शर्मा ने बताया कि सम्भाग स्तरीय हाडौती गौरव सम्मान 2021 में इन प्रतिभाओ को सम्मानित किया जायेगा। सोसायटी के सचिव इंजीनियर पुष्पकान्त ने बताया कि हाडोती गौरव सम्मान कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राज्य के कई जनप्रतिनिधि समेत विभिन्न अधिकारी गण उपस्थित रह कर हाडौती गौरव सम्मान प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि कोटा में तीसरी बार होने जा रहे हाडौती गौरव सम्मान को लेकर हाडौती की प्रतिभाओ में जबरदस्त उत्साह है। सचिव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन भजन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिस के विजेताओं को भी हाडोती गौरव सम्मान के दौरान ही प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *