हलचल

वन विभाग ने छतरपुर से सटे जंगलों से हटाए अतिक्रमण

नई दिल्ली। दिल्ली के वन एवं पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने मंगलवार को छतरपुर से सटे जंगलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को वन क्षेत्र में अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर विभाग के दो अधिकारियों को भी निलंबित करने का आदेश दिया। पर्यावरण मंत्री के आदेश पर वन विभाग की टीम ने अवैध कब्जे को बुलडोजर से चलाकर क्षेत्र को खाली करवाया।
इमरान हुसैन ने कहा कि कुछ लोग निहित स्वार्थों के कारण अवैध रूप से वन क्षेत्रों पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इसमें विभागीय अधिकारियों के मिलीभगत की भी आशंका जताई। इस अवैध कब्जे से दिल्ली के इकोसिस्टम को अपूरणीय क्षति हो रही है, जिसे सरकार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। हुसैन ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक को वन और रिज भूमि के इतने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण का पता लगाने की बात कही। उन्होंने अतिक्रमण रोकने में विफल रहे संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण लेने और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने के भी निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ पर्यावरण और वन कानूनों के उल्लंघन के तहत एफआईआर दर्ज कराने की बात कही। मंत्री ने बताया कि राजस्व और वन विभाग के अधिकारियों की टीम अलग-अलग गांव में जाकर वन और रिज भूमि का सीमांकन कर रही है, जिसे बाद में सिटी फॉरेस्ट के तौर पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार वन भूमि के बेहतर सुरक्षा और संरक्षण के लिए इसे भारतीय सेना की इको टास्क फोर्स को सौंपने पर विचार कर सकती है, जो दिल्ली में वन भूमि के संरक्षण और संरक्षण में पहले से ही वन विभाग की सहायता कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *