हलचल

वायु प्रदूषण से बचाव के लिए मदरहुड हॉस्पिटल नोयडा ने पुलिस वालों को वितरित किया मास्क

नोएडा। वायु प्रदूषण के बारे में जागरुकता लाने और बहुमूल्य जीवन की इससे रक्षा करने के उद्देश्य से अग्रणी मातृ-शिशु हॉस्पिटल, मदरहुड, नोएडा ने सेक्टर 49 स्थित पुलिस स्टेशन में पुलिस के जवानों एवम वहाँ मौजूद अन्य लोगो को एन95 मास्क वितरित किया। इन दिनों वातावरण में प्रदूषण की मात्रा काफी अधिक है और ऐसे में हर कोई जीवन-घातक कोहरे से जूझ रहा है जिसमें पुलिस के जवान भी शामिल हैं, जो दिन रात जनता की सेवा में लगे रहते हैं।
मदरहुड हॉस्पिटल, नोएडा के फेसिलिटी डायरेक्टर डॉ. अली अहमद कहते हैं कि, “यह पहल प्रदूषण के खिलाफ लोगोँ को जागरूक करने की दिशा में एक कदम है, खासकर वे लोग जो हाई रिस्क में आते हैं उन्हें बचाव के अनिवार्य उपायोँ को अपनाकर चलना चाहिए ताकि प्रदूषण के असर को कम किया जा सके और उनके लिए बेहतर माहौल बनाया जा सके। ऐसे मरीज जो पहले से ही फेफडे और दिल की बीमारियोँ से जूझ रहे हैं उनकी हालत प्रदूषण बढने से और गम्भीर हो जाती है और उनके लिए हालत जानलेवा भी हो सकती है। ऐसे लोगोँ के लिए बचाव के तरीके अपनाने जैसे कि मास्क लगाकर बाहर निकलने से वे बेहतर ढंग से सांस ले सकते हैं और खतरनाक वायु प्रदूषण के असर से अपना बचाव कर सकते हैं।
यह साबित हो चुका है कि कोहरे के साथ जमे वातावरण सम्बंधी प्रदूषण के सीधे सम्पर्क से बचकर एलर्जिक रिएक्शन और अस्थमा बढने की समस्या से बच सकते हैं। यह एक छोटा सा कदम भी लोगोँ के लिए मदद्गार साबित हो सकता है, खासकर वे लोग जो सबसे अधिक खतरे के दायरे में हैं वे खराब वातावरण की स्थिति में भी बेहतर ढंग से सांस ले सकते हैं।
गौतम बुद्ध नगर, नोयडा के सर्कल ऑफिसर, थर्ड श्री बिमल कुमार सिंह कहते हैं, “ मौजूदा समय में, वायु प्रदूषण जन स्वास्थ्य सम्बंधी सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है और खतरनाक तत्वोँ के सम्पर्क से बचाव का सबसे सस्ता और प्रभावी तरीका है मास्क पहनना। इस पहल का मुख्य उद्देश्य है लोगोँ को खतरनाक वायु प्रदूषण के स्तर के बारे में जागरूक करना और इससे बचाव करके उन्हे बेहतर ढंग से सांस लेने में मदद करना। पुलिस के जवान, जो अक्सर अपनी ड्युटी करते हुए अपनी सेहत को लेकर लापरवाह हो जाते हैं उनके बीच मदरहुड हॉस्पिटल ने मास्क वितरित करने का बेहतरीन कार्य कियाहै इसके लिए हम आभार प्रकट करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *