हलचल

पुलिस आयुक्त ने छात्राओं को बताए हिम्मत प्लस एप के फायदे

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली स्थित लेडी श्रीराम कॉलेज में पुलिस आयुक्त ने छात्राओं से हिम्मत प्लस एप व क्यूआर कोड युक्त ऑटो-टैक्सी का इस्तेमाल करने की अपील की। इस कार्यक्रम में एनआइएफटी व जीजाबाई पॉलिटेक्निक की छात्राएं शामिल हुईं। पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सुमन शर्मा, दक्षिणी परिक्षेत्र के विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) पी कामराज, डीसीपी एसपीयूडब्ल्यूएसी ईशा पांडेय व दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिश्वाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
तीन कॉलेजों की करीब 800 छात्राओं को पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने हिम्मत प्लस एप व क्यूआर कोड वाले ऑटो-टैक्सी इस्तेमाल करने के फायदे बताए। कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली पुलिस सप्ताह के तहत किया गया था। इस दौरान कॉलेज की छात्राओं द्वारा बनाई गई लघु फिल्म ‘द चेंज स्टार्ट्स हियर, इट स्टार्ट्स विद मी’ का प्रदर्शन भी किया गया।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि सुरक्षित यात्रा के लिए छात्राएं पुलिस द्वारा लाॅन्च किए गए एप डाउनलोड करें और क्यूआर कोड वाली टैक्सी से यात्रा करें। उन्हें अपने साथियों को भी इसके बारे में जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे मुसीबत के वक्त लड़कियों को पुलिस सहायता प्राप्त करने में आसानी होगी। वहीं, ऑटो-टैक्सी में अक्सर होने वाली वारदात में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि क्यूआर कोड वाले टैक्सी-ऑटो चालक का पूरा ब्यौरा पुलिस के पास रहता है इसलिए उन पर पूरा भरोसा किया जा सकता है। ईशा पांडेय ने कहा कि एसपीयूडब्ल्यूएसी की ओर से छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाता है। छात्राओं को उसमें बड़ी तादाद में शामिल होना चाहिए। चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि हिम्मत प्लस एप व क्यूआर कोड के बारे में महिलाओं व छात्राओं को जागरूक करने के लिए लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *