हलचल

संयमता बरते पुलिस, व्यापारी पहले से परेशान, आई॰जी॰ को दिया ज्ञापन

कोटा। आज राकेश जेन अध्यक्ष(जी एम ए) संजय शर्मा, गुमानपुरा अध्यक्ष, जितेंद्र सोनी, रँगबाड़ी रोड केशवपुरा अध्यक्ष, महामंत्री दुर्गेश शर्मा, अन्नु अग्रवाल, अध्यक्ष हाडौती केटर्स, ने अन्य व्यापारियों के साथ पुलिस महानिरीक्षक से मिलकर ज्ञापन देते हुए बताया कि कोरोना गाइड लाइन की पालना में लगभग 48 दिनो बाद व्यापारियों द्वारा दुकाने खोली गई थी कोटा में सभी तरफ निर्माण कार्य चालु होने के साथ सभी ट्रेड के व्यापारियों की दुकानो को खोलने एवं बंद होने का समय एक ही होने से ट्राफिक जाम हो जाता हे एवं व्यापारी ग्राहक एवं कर्मचारियों को वेसे ही अपने गंतव्य तक पहुँचने में बहुत समय लगता हे ऐसे में पुलिस द्वारा ज्वाला तोप ,सरोवर टाकीज , जयपुर गोल्डन के यहाँ से निकलने वाले निजी वाहनो को सुबह 10 बजे से ही रोक दिया जाता हे जिससे सभी परेशान हे।
प्रशासन द्वारा व्यापारियों को सोशल डिस्टेंस रखने के लिये गोले बनाने के लिये कहा गया था किंतु व्यापारी सुबह आकर गोले बनाये उससे पहले पुलिस चालान बना देती हे या व्यापारी गोले बना भी दे तो वर्तमान में आँधी तूफान बारिश की वजह से गंदगी एवं कीचड़ की वजह से गोले बनाने में और बना भी दे तो बने रहने में परेशानी हे जबकि व्यापारी द्वारा सोशल डिस्टेंस की पालना का पूरा ध्यान रखा जाता हे
ज्ञापन में कहा पहले ही आर्थिक मार से व्यापारी बुरी तरह पीड़ित हे उसे चालान जैसी कार्यवाही में शिथिलता बरतते हुए मानसिक मार से राहत प्रदान करने का कष्ट करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *