हलचल

कोरोना टीकाकरण अभियान को जन अभियान के रूप में चलायें : जिला कलेक्टर

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने कहा कि कोरोना टीकाकरण अभियान को जन अभियान के रूप में चलाकर प्रत्येक पात्र नागरिक के शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए सभी विभाग टीम भावना के साथ कार्य करें। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम पंचायतों में टीकाकरण शिविर आयोजित कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों का सहयोग लेकर नागरिकों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर शुक्रवार को वीसी के माध्यम से कोरोना टीकाकरण अभियान की ब्लॉकवार समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में अब कोरोना के टीके की कमी नहीं रहेगी। आगामी एक जुलाई से मांग के अनुसार टीका मिलने लगेगा सभी ब्लॉक विस्तृत कार्ययोजना बनाकर प्रत्येक ग्राम पंचायतवार शिविर आयोजित कर सभी पात्र नागरिकों को टीका लगवायंे। उन्होंने कहा कि अब जिले में जनसंख्या के अनुपात में ब्लॉक को वैक्सीन का आवंटन किया जायेगा जिससे कोई भी नागरिक टीकाकरण केन्द्र से बिना टीका लगवाये नही लौटे। उन्होंने सभी अधिकारियों को ग्रामवार स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, शिक्षक, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता का सहयोग लेकर टीका लगवाने से वंचित नागरिकों की सूची बनाकर लक्ष्य के अनुसा टीका लगवाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों को उपलब्ध वैक्सीन का सदुपयोग करने तथा मांग के लिए प्लान बनाकर समय पर सूचित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार के लिए बजट की कमी नहीं रहेगी, टीकाकरण केन्द्रों पर अनावश्यक भीड़ भी जमा नहीं हो यह सुनिश्चित किया जावे।
सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्रसिंह तंवर ने कहा कि ग्रामीण क्षत्रों में अब विशेष योजना बनाकर टीकाकरण केन्द्र बढाये जिससे भीड़ जमा नहीं हो। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी एवं दूरी का ध्यान में रखकर टीकाकरण केन्द्र का चयन करने के निर्देश दिये। सभी उपखण्ड अधिकारियों ने टीकाकरण के तैयारियों की जानकारी देते हुए सभी ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित करने के बारे में सुझाव दिया।
इस अवसर पर उप निदेशक महिला बाल विकास विभाग कृष्णा शुक्ला, एसीईओ जिला परिषद प्रतिभा देवठिया, उपखण्ड अधिकारी कोटा दीपक मित्तल, अतिरिक्त प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. देवेन्द्र विजयवर्गीय, आरसीएचओ डॉ. रमेश काशलीवाल सहित सभी उपखण्डों पर विकास अधिकारी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *