हलचल

यूक्रेन से कोटा पहुंचे सात विद्यार्थी की जिला कलक्टर ने की अगवानी

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
यूक्रेन में अध्ययनरत् जिले के सात विद्यार्थी गुरूवार को ट्रेन के माध्यम से कोटा पहुंचे। जिला कलक्टर हरिमोहन मीना एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने अगवानी करते हुए सुरक्षित घर तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की।
जिला कलक्टर ने सभी विद्यार्थियों से कुशलक्षेम पूछकर यूक्रेन के हालातों के बारे जानकारी ली। राज्य सरकार द्वारा उपलब्घ कराई जा रही निशुल्क आवागमन, रहवास, भोजन आदि की जानकारी देकर उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए निरंतर अध्ययनरत् रहने की बात कही। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर शहर डॉ. महेन्द्र लोढ़ा, एसडीएम दीपक मित्तल सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं विद्यार्थियों के परिजन उपस्थित रहे।

ये विद्यार्थी पहुंचे कोटा-

जिला कलक्टर ने बताया कि गुरूवार को कोटा पहुंचने वाले विद्यार्थियों में अनुराग अग्रवाल, तन्मय शर्मा, दिनेश मोर्य, विदित गौत्तम, हर्षिता, आदित्य व्यास व नीरज मेहता जनशताब्दी तथा तेजस राजधानी के द्वारा कोटा पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *