हलचल

पर्यटन रोजगार और सद्भाव बढ़ाने का प्रबल माध्यम : पंकज मेहता

कोटा। आल इंडिया पीस मिशन ,गुरुग्राम की और से खादी एवं ग्रामोद्योग उपाध्यक्ष पंकज मेहता की अध्यक्षता में विश्व पर्यटन दिवस का आयोजन आज पूर्वाह्न सर्किट हाउस में किया गया। “पर्यटन से सद्भावना” विषयक संगोष्ठी के साथ – साथ पर्यटन लेखन के माध्यम से समाज में सद्भाव और भाईचारा बढ़ाने में योगदान के लिए लेखक एवं जन सम्पर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ.प्रभात कुमार सिंघल को सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह प्रदान कर शाल ओढ़ा कर ” राष्ट्रीय सामाजिक समरसता ” सम्मान से सम्मानित किया गया। डॉ.सिंघल को यह सम्मान गांधीवादी विचारक एवं खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता तथा नरेश विजयवर्गीय ने प्रदान किया।
सम्मान समारोह और संगोष्ठी में पंकज मेहता ने कहा की पर्यटन रोजगार और सद्भाव बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कोटा दशहरा मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित किए जाने पर बल दिया। नरेश विजयवर्गीय ने कहा कि डॉ.सिंघल सेवाकाल के पश्चात अपने लेखन से समाज में निरन्तर कोमी एकता और सदभाव का संदेश दे रहे हैं। सभी धर्मों और संस्कृतियों पर समान रूप से लेखन कर रहे हैं। इनमें धार्मिक संकीर्णता लेशमात्र भी नजर नहीं आती है।
राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय के अधीक्षक डॉ.दीपक कुमार श्रीवास्तव ने देश में पिछले 25 वर्षो में पर्यटन उद्योग में आई तेजी और इससे उत्पन्न व्यापक रोजगार अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ई – प्लेटफार्म पर हाड़ोती के पर्यटन स्थलों के व्यापक प्रचार की आवश्कता बताई।
पीस मिशन के राज्य समन्वयक एडवोकेट अख्तर खान ‘ अकेला ‘ ने देश की एकता और सद्भाव के लिए किए जा रहे पीस मिशन के कार्यों की विस्तार से जानकारी और लेखक का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मिशन के जिला अध्यक्ष सूफी जाहिर अहमद ने कहा कि मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दया सिंह ने डॉ.सिंघल के पर्यटन साहित्य को भाईचारा और सद्भाव बढ़ाने वाला मानते हुए इन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने का निर्णय लिया। किसी वजह से यह कार्यक्रम दिल्ली में नहीं हो सका अतः उन्होंने कोटा में ही आयोजित करने के निर्देश प्रदान किए। सुधींद्र गौड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
डॉ.सिंघल ने उनके सम्मान के लिए पीस मिशन का आभार व्यक्त व्यक्त करते हुए हाड़ोती में ग्रामीण पर्यटन की अवधारणा विकसित करने की आवश्यकता बताई। रईस भाई ने सभी का आभार व्यक्त किया। आरंभ में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर के. डी.अब्बासी हेमंत कुमार पराशर, सागर आज़ाद, संदीप अगन्य, मुकेश कुमार गुप्ता, पंकज गौतम , विजय शर्मा, शाहनवाज़ भाई, सलीमुद्दीन क़ाज़ी, नरेश पंडित मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *