अन्तर्राष्ट्रीय

जैन धर्म का महामेला अमेरिका में, तुलसी गबार्ड लेंगी हिस्सा, नरेन्द्र मोदी ने दी शुभकामना

लॉस एंजिलिस। अमेरिका में जैन धर्म का दुनिया से सबसे बड़े आयोजन होने जा रहा है। लॉस एंजिलिस में जैन कन्वेंशन में पूरी दुनियाभर के पांच हजार से ज्यादा लोग इक्ट्ठा हो रहे है। ये कार्यक्रम 4-7 जुलाई तक चलेगा। इस बार देश-विदेश की कई हस्तियां इसमें हिस्सा ले रही हैं।
अमेरिका में जैनासंगठन पचास सालों में हर दूसरे साल जैनाकन्वेंशन का आयोजन करती है। हर साल जैन धर्म के प्रमुख गुरुओं के अलावा समाज और राजनीति से खास लोगों को इस धर्म पर अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित किया जाता है। इस साल भी तुलसी गबार्ड, पेटा की प्रेसिडेंट इंग्रिद न्यूकिर्क, सद्गुरू जग्गी वासुदेव, स्वामी चिदानंद सरस्वती, आचार्य लोकेश मुनि, गौर गोपाल दास सहित कई आध्यात्मिक और अमेरिका के जाने-माने लोग आ रहे हैं।
जैना के इस आयोजन का महत्व समझते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इसकी सफलता के लिए पत्र भेजकर संदेश दिया है।
जैना का मूल उद्देशय समय के साथ जैन धर्म के आ रहे बदलावों को समझना और अगली पीढ़ी तक उसे सही से पहुंचाना भी रहा है। इसीलिए कार्यक्रम में युवाओं को भारी संख्या में बुलाया जाता है। इस बार भी कई मोटिवेशनल स्पीकर्स के साथ-साथ शाम में सांस्कृतिक गतिविधियां रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *