सौंदर्य

शहनाज हुसैन ग्रुप ने बाज़ार में उतारा ड्राई शैम्पू

भारत की आर्गेनिक ब्यूटी कम्पनी शहनाज हुसैन ग्रुप नें भारतीय बाजार में ड्राई शैम्पू उतारा है जो कि पानी के प्रयोग के बिना ही निर्जीव तथा नीरस बालों को साफ एवं तरोताज़ा तथा चमकीला बना देगा । इस ड्राई शैम्पू को भारतीय बाजार में उतारने की घोषणा करते हुए कंपनी की सी.एम.डी शहनाज हुसैन ने बताया की आॅर्गेनिक पौधों के संघटकों से बनाए गए इस ड्राई शैम्पू को मेहंदी के सुगन्धित तेल एवं चाय के पौधों के सुगन्धित तेल से बनाया गया है, उन्होंने बताया की बालों को अलग-अलग हिसों में बांटकर बालों की जड़ों को 12 इंच दूरी से ऐरोसाॅल स्प्रे से स्प्रे किया जाता है तथा बालों को पांच मिनट तक छोड़ कर बाद में खोपड़ी की मालिश करके बालों में विद्यमान प्रदूषण एवं गंदगी, मैल, चिकनाई आदि को ब्रुश के माध्यम से साफ कर दिया जाता है जिससे बाल तरोताज़ा तथा मुलायम बन जाते हैं ।
इस ड्राई शैम्पू में विद्यमान मेहंदी का सुगन्धित तेल बालों को बिषैले तत्वों से सुरक्षा प्रदान करके बालों की लम्बाई बढ़ाता है जबकि चाय के पौधों के सुगन्धित तेल में एन्टीसेप्टिक तथा ऐंटिफंगल गुण विद्यमान होते हैं जो की बालों तथा खोपड़ी को स्वास्थ्यवर्धक रखते हैं, उन्होंनें कहा की यह शैम्पू प्राकतिक कलींजर की तरह कार्य करता है जोकि तैलीय तथा मैलेपन को सोख लेता है, इस ड्राई शैम्पू को कंपनी के अनुसन्धान तथा विकास इकाई ने विकसित किया है तथा समाज के मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं के मद्देनजर 100 मिलीलीटर ड्राई शैम्पू की बोतल की कीमत 299 रूपए तय किया गया है । उन्होंने कहा की महानगरों में व्यस्त जीवन शैली वाले पेशेवर युवाओं के आलावा रेल/बस यात्रा के माध्यम से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी लाभदायक होगा जोकि अभी तक पानी की किल्लत के चलते पूरी यात्रा के दौरान अपने बाल साफ करने में कठिनाई महसूस करते हैं । उन्होंने कहा की यह शैम्पू देश की सभी खुदरा दुकानों, माॅल्स, काॅस्मेटिक की दुकानों तथा कंपनी के आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *