राष्ट्रीय

स्वायत्त शासन मंत्री ने किया कैथून में 1.60 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण

डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने मंगलवार को वर्चुअल समारोह में कैथून नगरपालिका में एक करोड़ 60 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा नगर विकास न्यास की 6 आवासीय योजनाओं की आवेदन पुस्तिकाओं का लोकार्पण किया।
स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि सभी शहरों में विकास के नये आयाम स्थापित कर आम नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं के कार्य अनवरत रूप से जारी रहेंगे। आगामी अक्टूबर माह से प्रस्तावित प्रशासन शहरों के संग अभियान में प्रदेशभर में 10 लाख से अधिक पट्टे वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे पट्टों के अभाव में भवन निर्माण से वंचित नागरिकों को सीधा लाभ होगा तथा प्राप्त आमदनी से शहर में आधारभूत विकास के सपने साकार हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में विकास की गति लगातार जारी रखने के लिए विकास फंड का गठन किया जा रहा है। एक हजार करोड़ की लागत से सड़कों का विकास सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से कराया जायेगा जिसमें 30 किमी. प्रत्येक नगर निगम क्षेत्रों में, 20 किमी. नगर परिषद क्षेत्रों में तथा 10 किमी. प्रत्येक नगरपालिका क्षेत्रों में कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि आधारभूत समस्याओं का अधिकारी, जनप्रतिनिधि मिलकर प्राथमिकता से निराकरण करें, बजट की कोई कमी नहीं रहेगी।
स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि नगरपालिका कैथून में विकास की अपार संभावनाएं हैं। भूमिगत जलस्तर बनाये रखने के लिए चंद्रोलेई नदी पर एनीकट का निर्माण कराया जायेगा। विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों के विकास के कार्य स्वीकृत किये गये हैं जिससे नागरिकों को आवागमन की समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि कैथून के स्वास्थ्य केन्द्र में 55 लाख रूपये की लागत से यूआईटी द्वारा ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है ताकि स्थानीय नागरिकों को ईलाज की सुविधा मिल सके। उन्होंने नगरपालिका चेयरपर्सन आईना महक की मांग पर नगरपालिका कैथून में फायरब्रिगेड उपलब्ध कराने, कचरा संग्रहण के लिए दो टिपर तथा स्थाई रैन बसेरा निर्माण के लिए बजट स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया।
स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि यूआईटी द्वारा छः आवासीय योजनाओं में आवेदन आंमत्रित करने से आम लोगों के आवास का सपना साकार होगा। पारदर्शिता से भूखण्ड आंवटन के साथ आधारभूत विकास समय पर मिलेगा। उन्होंने आवेदन के लिए पूर्व में भूखण्ड होने तथा आय संबंधी बाध्यता की शर्त हटाने को जनहितैषी निर्णय बताया। उन्होंने कहा कि कोटा में 3 हजार करोड़ रूपये के विकास कार्य चल रहे हैं। जिनमें अधिकतर फरवरी 2022 तक पूरे हो जायेंगे। कोटा में विश्व स्तरीय सुविधा के साथ मेट्रो सिटी के रूप में देश-दुनिया में पहचान बनने से नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा।
स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक दीपक नंदी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने योजनाओं के बारे में बताया। कैथून नगरपालिका चेयरपर्सन आईना महक ने विकास कार्यांें की चर्चा करते हुए नगरपालिका में अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराने की मांग रखी। इस अवसर पर नगर विकास न्यास के विशेषाधिाकरी आरडी मीणा, सचिव राजेश जोशी, उपसचिव चंदन दूबे, मोहम्मद ताहिर, नईमुद्दीन गुड्डू सहित नगरपालिका कैथून के सभी पार्षदगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

  • सात विकास कार्यों का लोकार्पण-

स्वायत्त शासन मंत्री ने नगरपालिका कैथून में मुख्यमंत्री बजट घोषणा एवं राज्य वित्त आयोग मद में कराये गये विकास कार्यांें में सात कार्यों का लोकार्पण किया। जिनमें 46.79 लाख की लागत के नवनिर्मित अम्बेडकर भवन निर्माण, 25.40 लाख की लागत के शमशान घाट का निर्माण एवं विकास कार्य, 30-30 लाख की लागत के आधुनिक शौचालय निर्माण काय कैथून बस स्टेण्ड के पास व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास, 18.35 लाख की लागत से अग्निशमन के पास चारदीवारी निर्माण कार्य, 9.96 लाख की लागत से अम्बेडकर भवन के सामने व आधुनिक शौचालय के सामने सीसी रोड़ निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *