राष्ट्रीय

केंद्र सरकार जल्द दूसरा वित्तीय सहायता पैकेज घोषित करे : चिदंबरम

नई दिल्ली। पूर्व वित्तमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने तथा इससे प्रभावित लोगों का राहत पहुंचाने की दिशा में केंद्र सरकार से दूसरा वित्तीय सहायता पैकेज घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राहत के मद में घोषित की गई पहली राहत योजना नाकाफी थी। इससे ना तो पर्याप्त लोगों की जरूरतें पूरी हो सकीं और ना ही मेडिकल संसाधन ही उपलब्ध कराए जा सके।
कांग्रेस नेता ने लॉकडाउन के बाद के पांच दिनों की समीक्षा करते हुए कहा कि अब यह तो स्पष्ट हो गया है कि पूर्णबंदी का फैसला बिना किसी तैयारी के किया गया था। अगर ऐसा नहीं होता तो सभी जरूरतमंद लोगों की आवश्यकता का ध्यान दिया गया होता लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब समय है कि सरकार फिर से इस पर विचार करके वित्तीय सहायता योजना के दूसरे पैकेज की जल्द घोषणा करे ताकि जो लोग बिना सुविधा और मदद के दिन-प्रतिदन परेशान और बेहाल हो रहे हैं उनमें सरकार को प्रति विश्वास जगे।
चिदंबरम ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई शुरू करने के साथ सरकार को चाहिए था कि वो लॉकडाउन के बाद या उसी के साथ सहायता का ऐलान करती मगर अब भी ज्यादा देर नहीं हुई है। सरकार को लोगों का भरोसा जीतने के लिए वृहद राहत पैकेज घोषित करना होगा, जिससे लोगों में विश्वास बहाली हो सके।
इस दौरान कांग्रेस नेता ने एक समाचार पत्र की खबर का उल्लेख करते हुए कहा कि उसके शीर्षक में लिखा था ‘प्रवासी पलायन को रोकने के लिए आश्रय, भोजन, मजदूरी, किराया राहत सुनिश्चित किया जाए’। उन्होंने कहा कि यह बात बहुत पहले से उनकी पार्टी कहती आ रही है और लगातार इस बाबत कई सुझाव भी सरकार को दिए गए। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वो आज-कल में इस पर बड़ा फैसला करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *