राजनीति

पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के जन्मदिवस पर रक्तदान करने उमडे कार्यकर्ता

कोटा। भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के जन्मदिवस पर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सभी मण्डलो सहित अन्य स्थानो पर रक्तदान शिविर आयोजित किये गये। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ 1562 यूनिट रक्तदान किया। रामपुरा, नयापुरा, स्टेशन, रेल्वे काॅलोनी, कुन्हाडी मण्डलो में आयोजित रक्तदान शिविर में पहँुचने पर गुंजल का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया एवं 21 किलो के हार की माला पहनाकर उनका सम्मान भी किया। भविष्य में भी रक्त की कमी पडने पर रक्तदान करने के लिए कार्यकर्ताओं को सूचिवद्ध भी कर लिया गया हैं।
विभिन्न सामाजिक संगठनो ने भी किया सम्मान, इस अवसर पर निर्धन रोगी प्रकल्प उपचार के पंडित अनिल औदिच्य, के नैतृत्व में चम्बल गेस्ट हाउस में 11 पौधे लगाये गये एवं एम.बी.एस. हाॅस्पिटल में मरिजो को फल वितरित किये गये। युवा नेता केशवप्रताप सिंह के नैतृत्व में गौतम वाटिका में रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया, शिक्षा सहकारी समिति के पूर्व मंत्री ईश्वर सिंह के नैतृत्व में प्रतिक चिन्ह भैट कर सम्मान किया, ट्रक यूनियन पर फलो से तोलकर अध्यक्ष सत्यभान सिंह एवं सचिव नवरतन सिंह राजावत ने स्वागत किया, भा.म.स. से सम्बन्धित विद्युत वितरण श्रमिक संघ ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया, युवा मोर्चा के नेता दीपक चैधरी के नैतृत्व में जरूरतमंदो को आटे के कट्टे वितरित किये गये, किशोरपुरा कायन हाउस एवं बंधा स्थ्ति गायत्री परिवार गौशाला में गायो को 11 क्वींटल हरा चारा एवं गुड खिलाया गया, सामाजिक कार्यकर्ता अंशू टाटीवाला एवं बिट्टू बंजारा के नैतृत्व में किशोर सागर तलाब पर फल वितरित किये गये। आदर्श नगर कुन्हाडी में विष्णु गौतम के नैतृत्व में वृक्षारोपण एवं अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। प्रकाश कछावा के नैतृत्व में पाश्र्वनाथपुरम कुन्हाडी में वृक्षारोपर एवं अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया।
कार्यकर्ताओं के रक्तदान से रक्त की कमी पूरी होगी-गुंजल पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहाॅ कि शहर में जहाॅ एक और अधिकांश ब्लड बैंको में रक्त की कमी चल रही हैं उस कमी को पूरा करने के लिए इतनी बडी संख्या में कार्यकर्ताओ का रक्तदान करना हर्ष का विषय हैं। वहीं कार्यकर्ताओं ने विगत 35 दिन से वसुन्धरा जन रसोई के माध्यम से गरीब और असहायों को भोजन वितरण करके उनकी सहायता की उसके लिए भी सभी कार्यकर्ता साधूबाद के पात्र हैं।
वसुन्धरा जन रसोई का समापन- आज एम.बी.एस. एवं जे.के. लोन हाॅस्पिल में जरूरतमंदो एवं असहाय को एक हजार भोजन के पैकेट वितरण कर विगत 35 दिन से चल रही वसुन्धरा जन रसोई का भी समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *