राजनीति

स्वायत्त शासन मंत्री ने कोरोना मृतक आश्रितों को बांटे चेक

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
स्वायत्त शासन मंत्री ने कोरोना संक्रमण के दौरान निधन हो जाने वाले 70 परिवारों के आश्रितों को एक-एक लाख रूपये के चैक प्रतिकात्मक रूप से प्रदान किये। कोरोना के कारण अपने परिजनों को खों चुके नागरिकों को उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार उनके सुख-दुःख में हमेशा साथ है। परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए राहत कोष से राशि प्रदान करने के साथ बच्चों की परवरिस के लिए भी विशेष सहायता प्रदान की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को जिले में कोरोना से प्रभावित सभी परिवारों का सर्वे कर चयन करने तथा योजना के अनुसार पात्रजनों को त्वरित लाभा प्रदान करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि जिलें में 70 प्रभावित परिवारों को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता सीधे बैंक खाते में उपलब्ध कराई गई है। ऐसे परिवारों की 69 महिलाओं को 1500 रूपये प्रतिमहा पेंशन तथा 35 बच्चों को विशेष पालनहार योजना का लाभ देने के लिए स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। अनाथ बालिका दिव्यांशी कृपलानी को 2500 रूपये प्रतिमाह तथा 2000 रूपये एकमुश्त अतिरिक्त सहायता स्वीकृत की गई है। इस अवसर पर महापौर कोटा दक्षिण राजीव अग्रवाल, कोटा उत्तर मंजू मेहरा, उपमहापौर पवन मीणा, सोनू कुरैशी, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, सीईओ जिला परिषद ममता तिवारी, उपनिदेशक समाज कल्याण विभाग ओमप्रकाश तोषनीवाल, डॉ. जफर मोहम्मद, मनोज जैन आदिनाथ सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *