राजनीति

पाठ्यक्रमों को अपडेट कर नवाचार अपनाते हुए विश्वविद्यालय बने शिक्षा के उत्कृष्ट केन्द्र : कलराज मिश्र

डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र ने विश्वविद्यायों को नई शिक्षा नीति को ध्यान मे रखते हुए विद्यार्थियों के हित में समयानुरूप पाठ्यक्रम विकसित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने तकनीक पाठ्यक्रमों में कौशल प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देने और मुक्त विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों को निरंतर अपडेट किए जाने का भी आह्ववान किया। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ रोजगारोन्मुखी शिक्षा के लिए सभी विश्वविद्यालयों को निरंतर प्रयास किए जाने चाहिए।
राज्यपाल गुरूवार को कोटा विश्वविद्यालय के अतिथिगृह में आयोजित बैठक में कोटा के सभी विश्वविद्यालयों की पग्रति की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा, कोटा विश्वविद्यालय और वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा प्रस्तुत उनके पाठ्यक्रमों और शैक्षणिक गतिविधियों के सबंध में किए जा रहे नवाचारों का प्रस्तुतिकरण भी देखा। प्रस्तुतिकरण के दौरान कुलपतियों ने राज्यपाल को विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त् पड़े पदों पर नियुक्तियां की कार्यवाही करने और पदोन्नति के संबंध में भी समयबद्ध कार्यवाही करवाने की अनुमति और वित्तीय आवश्यकताओं के लिए आग्रह किया। राज्यपाल ने कहा कि इस सबंध में समयबद्ध कार्यवाही करवाने का प्रयास किया जाएगा ताकि इसके अभाव में विश्वविद्यालय रैकिंग में नहीं पिछड़ें।

  • चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा का विकास हो

राज्यपाल ने सभी विश्वविद्यालयों के प्रस्तुतिकरण को देखकर कहा कि भविष्य की आवश्यकताओं और चुनौतियों को ध्यान मे रखते हुए विश्वविद्यालयों को ज्ञान के उत्कृष्ट केन्द्र के रूप में विकसित करने के प्रयास करें। उन्होंने विश्वविद्यालयों द्वारा सामाजिक सरोकारों के तहत राजभवन की पहल पर प्रारंभ गांव गोद लेकर उनके विकास और पर्यावरण संरक्षण तथा अन्य स्तरों पर सामाजिक सहभागिता के के कार्यों की सराहना भी की।

  • पाठ्यक्रमों को रोजगारपरक बनाये

राज्यपाल नेे विश्वविद्यालयों द्वारा तकनीकी और विज्ञान विषय के पाठ्यक्रमों को अंग्रेजी के साथ हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओ में भी तैयार किए जाने पर बल दिया। उन्होंने पाठ्यक्रमों को रोजगारोन्मुखी करने और व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत की सोच को भी व्यावहारिक रूप में क्रियान्वित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा में निरंतर नवाचार अपनाते हुए कार्य किए जाये जिससे आने वाली पीढियों को समय के अनुकूल शिक्षा प्राप्त करने का सपना साकार हो सके।
इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख विशेषाधिकारी गोविन्द जायसवाल, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरएल गोदारा, कोटा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमासिंह, कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डी.सी. जोशी, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.ए. गुप्ता ने प्रेजेन्टेशन के द्वारा शैक्षणिक विकास, भविष्य की कार्य योजनाओं के बारे में बताया।

  • श्रीकुलम शक्तिपीठ में ध्वज पताका पहराकर किया उदघाटन

महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने गुरुवार को कोटा में श्रीकुलम शक्तिपीठ में ध्वज-पताका फहरा कर मंदिर का उद्घाटन किया तथा पूजा अर्चना कर देश प्रदेश में खुशहाली की कामना की। श्रीकुलम की पीठाधीश्वर मॉ नीति अंबा ने चुनरी ओढ़ाकर महामहिम राज्यपाल का स्वागत किया, काशी से आये विद्ववान पंडितों ने पूजा अर्चना करवाई। उन्होंने मन्दिर में पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश में खुशहाली एवं ंमन चैन की कामना की।

  • अधिकारियों ने की अगवानी

राज्यपाल एक दिवसीय कोटा दौरे पर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर प्रशासनिक-पुलिस अधिकारियों एवं विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने अगवानी की। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा, पुलिस महानिरीक्षक रविदत्त गौड़, जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़, पुलिस अधीक्षक शहर डॉ विकास पाठक, कुलपति कोटा विश्वविद्यालय प्रो.निलीमासिह, कुलपति वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय प्रो. आरएल गोदारा, कुलपति राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय प्रो. आर.ए. गुप्ता तथा कुलपति राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय प्रो. डीसी जोशी ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर अगवानी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *