हलचल

जिले में बाराबफात पर नहीं निकलेंगें जुलूस, जनसमुह भी एकत्रित नहीं होगा

कोटा। ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) के पर्व पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए गुरूवार को जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारियों एवं मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी धर्मों के त्यौहार-पर्व मनाये जाने के दौरान अभी कोरोना गाईड लाइन की पालना किया जाना आवश्यक है। कोरोना से बचाव के साथ पर्व मनाये जाने से सभी नागरिकों का हित है। उन्होंने कहा कि पर्वो के दौरान परम्पराओं का पालन किया जावे लेकिन अनावश्यक भीड़ भी जमा नहींे हो जिससे कोरोना संक्रमण को फैलेने से रोका जा सकेगा। उन्होने आव्हान किया कि समाज के प्रबुद्ध नागरिक सभी लोगों को प्रोटोकॉल की पालना के साथ पर्व मनाने के लिए प्रेरित करें जिसका समाज पर अधिक प्रभाव पड़ता है।
समाज के सभी नागरिकों ने कहा कि कोरोना से बचाव के साथ ही पर्व मनाये जायेंगे तथा शहर काजी से आम नागरिकों को संदेश भी भिजवाया जायेगा जिसमें अपने घरों में इबादत करने तथा जुलूस नहीं निकालने के लिए पाबन्द करेंगे। उन्होंने बताया कि बाराबफात (चांद से) 19 अक्टूबर को मनाया जायेगा इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन राजकुमारसिंह, शहर महेन्द्र लोढ़ा, आयुक्त नगर निगम कीर्ति राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रवीण जैन, मुख्यालय राजेश मील, ग्रामीण पारस जैन, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम राजपालसिंह, उप सचिव यूआईटी मोहम्मद ताहिर, मौलाना फजले हक, डॉ. जफर मोहम्मद, मंजूर तंवर, हब्दूल हमीद सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

  • ये लिया निर्णय-

इस बार बारावफात पर जिले में किसी भी स्थान पर जूलूस नहीं निकाले जायेंगे। परिसर के बाहर किसी भी स्थान पर टैंट नहीं लगाये जायेंगे, घरों पर ही इबादत की जायेगी। इदगाह में 200 से अधिक नागरिकों के एकत्रित होने की अनुमति नहीं होगी। समाज के प्रबुद्ध नागरिक स्वप्रेरणा से निर्णयों की पालना करायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *