राजनीति

नगर निगम कोटा ने बनाया एक शिविर में 16 सौ पट्टे वितरण का रिकॉर्ड

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल
कोटा। प्रशासन गांवों के संग अभियान में नगर निगम कोटा ने स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के हाथों अपने गृह जिले में शनिवार को एक शिविर में 16 सौ आवासीय पट्टे जारी करवा कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया। शिविर में वर्षों से आवसीय पट्टे से वंचित परिवारों को जैसे ही स्वायत्त शासन मंत्री ने पट्टे सौंपे चेहरों पर मुस्कान दौड गई।
शिविर में उपस्थित नागरिकों को सम्बोधित करते हुए स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा प्रदेश में कोई भी नागरिक अपने अधिकारों से वंचित नहीं रहे इसके लिए घर बैठे योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाया है जिसमें आवासीय पट्टे के साथ नाम हस्तारण, भवन निर्माण एवं अन्य योजनाओं का लाभ घर बैठे दिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इसबार धारा 69-ए को जोडकर पट्टे जारी करने में आम जन को सुविधाओं का विस्तार किया है इससे अब बैक से ऋण लेने एवं अन्य कार्याे में परेशानी नही रहेकगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अनेक सुधारात्मक कदम उठाते हुए भवन का स्वामित्व स्थानान्तरण, निर्माण स्वीकृति में मौका निरीक्षण की शर्त को हटा दिया है जिससे आम नागरिकों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पडते है। उन्होंने कहा कि पिछले शासन में भी कोटा में हमने 40 हजार आवासीय पट्टे रियायती दरों पर जारी किये थे जिससे आम नागरिकों को अपने मकान का हक मिलने के साथ बैकों से ऋण लेने में सुविधा मिली थी।
स्वायत्त शासन मंत्री ने पट्टा प्राप्त करने वाले नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि अब उन्हें मकान का मालिकाना हक मिल गया है, वे इसका लाभ लें तथा पडौस में रहने वाले पट्टा प्राप्त करने से वंचित नागरिकों को भी शिविर में आकर पट्टा लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि 31 दिसम्बर 2018 से पहले का स्वामित्व का कोई भी दस्तावेज होने पर सरकार द्वारा शिवरों में रियायती दरों पर पट्टे दिये जा रहे है इसका अधिक से अधिक लाभ लें। उन्होंने सरकार द्वारा शहरी नागरिकों के लिए शुरू कही गई इन्दिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना की चर्चा करते हएु काह कि अब नागरिकों को छोटे कार्यों के लिए साहुकारों के जाने की आवश्यकता नहीं हैं क्रेडिट कार्ड से 50 हजार तक का लाभ ले सकते है। उन्होंने शिविर में उपस्थित नागरिकों को अपनें हाथों से प्ट्टा वितरण किया अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर में टीमों का गठन कर आम नागरिकों को इसकी उपयोगिता बताये तथा पात्र परिवारों का चयन करें। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति पट्टा प्राप्त करने से वंचित नहीं रहे।
नगर निगम दक्षिण महापौर राजीव अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा इस अभियान में घर बैठे आम नागरिकों की वर्षों पुरानी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। नगर निगम उत्तर महापौर मंजू मेहरा ने शहर में चल रहे विकास कार्यों को अतुलनीय बताते हुए कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान घर बैठे गंगा आने के समान है।
आयुक्त नगर निगम उत्तर वासुदेव मालावत ने कहा कि शिविर में ही समस्याओं का निराकरण हो इसी सोच के साथ कार्य किया जा रहा है। विशेष टीमों के द्वारा नागरिकों को घर घर जाकर प्ररित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोटा उत्तर में 1100 तथा कोटा दक्षिण में 500 आवासीय पट्टों का वितरण शिविर में किया गया है। आने वाले समय में सरकार की मंशा के अनुरूप सभी पात्र परिवारों को रियायती दरों पर पट्टे दिये जायेंगे। आयुक्त नगर निगम दक्षिण कीर्ति राठौड़ ने शहर में शिविर का लाभ देने के लिए बनाई गई कार्ययोजना की जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति शिविर से निराश होकर नहीं लौटे इसी सोच के साथ कायघर्् किया जा रहा है।
इस अवसर पर यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, उप महापौर उत्तर सोनू कुरैशी, दक्षिण पवन मीणा, डॉ. जफर मोहम्मद, समाजसेवी अमित धारीवाल सहित सभी पार्षदगण, नगर निगम के अधिकारी एवं प्रबुद्व नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *