राजनीति

3 दिन से निर्मला जी का धारावाहिक चल रहा है, पल्ले किसी के नहीं पड़ रहा : भूपेश बघेल

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संकट के बीच देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज का एलान किया था। इसकी पहली, दूसरी और तीसरी किस्त से संबंधित जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दे चुकी हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की लगातार तीसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि बीते 3 दिन से निर्मला जी और अनुराग जी का धारावाहिक चल रहा है। भूपेश बघेल ने कहा, ‘जब माननीय प्रधानमंत्री ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की तो बहुत उम्मीदें थीं कि सीधा-सीधा वो क्या-क्या दे रहे हैं किस-किस वर्ग के लिए वो तुरंत पता चल जाएगा। लेकिन 3 दिन से निर्मला जी और अनुराग जी का धारावाहिक चल रहा है।
रोज एक-एक वर्ग के बारे में एक-एक घंटा हिंदी, अंग्रेजी में दोनों समझा रहे हैं। लेकिन पल्ले किसी के नहीं पड़ रहा है। मैं तो समझता हूं कि ये धारावाहिक जिस दिन खत्म हो जाएगा, उसके बाद ही कुछ प्रतिक्रिया देना उचित होगा।श् जब बघेल से पूछा गया कि पिक्चर क्लियर नहीं है? तो इसपर उन्होंने कहा कि श्अभी पिक्चर बाकी है मेरे दोस्त।’ इसके बाद उनसे रेल मंत्री पीयूष गोयल के बयान से संबंधित सवाल पूछा गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि कई राज्य ट्रेनों को अनुमति नहीं दे रहे हैं। तो इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, श्हमने 30 ट्रेनों के लिए रेल विभाग को आवेदन कर दिया है और वो जैसे-जैसे उपलब्ध हो रहा है। वो दे रहे हैं। लेकिन वो वरिष्ठ मंत्री होकर झूठ बोल रहे हैं, ये उम्मीद मैंने पीयूष गोयल जी से नहीं की थी। ये दुर्भाग्यजनक है कि वो देश के शीर्ष पर बैठकर ऐसे बयान देंगे, मुझे उम्मीद नहीं थी।’ उन्होंने कहा, ‘हम छत्तीसगढ़ में मजदूरों पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। हमारी सीमाओं में हम लोगों ने दूसरे प्रदेश की लेबर के लिए भी राशन, पानी और उनके राज्य की सीमा तक छोड़ने के लिए व्यवस्था कर दी है। लेकिन भारत सरकार को इसका अनुमान होना चाहिए था कि ये लेबर कहां जाएगा। हमने बस ट्रक की व्यवस्था की है। अगर सरकार ने श्रमिकों के लिए छूट दी तो क्या उन्हें उम्मीद नहीं थी। पहले उन्होंने कहा कि बस से ले जाओ लेकिन हजार किलोमीटर दो हजार किलोमीटर कोई कैसे लेकर जाएगा। सड़क हादसे की संभावना है और भोजन व्यवस्था की भी चिंता है। ऐसे में बिना सोचे समझे सीमाएं खोल दीं, तो इस अफरा तफरी के लिए भारत सरकार जिम्मेदार है। संक्रमण काल के सारे दिशा-निर्देश भारत सरकार से आ रहे हैं, तो जो भी घटना घट रही है उसके लिए वही जिम्मेदार हैं।’ बघेल ने कहा, ‘लाखों श्रमिक जो सड़कों पर चल रहे हैं, पैर में छाले पड़ गए हैं, बैल के साथ जुते हुए हैं, सूटकेस में बच्चे लटक के जा रहे हैं, इसके लिए कोई दूसरा जिम्मेदार नहीं है, इसके लिए तो भारत सरकार जिम्मेदार है।’ वहीं राज्यों को पैकेज मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘अभी तो धारावाहिक को आने दीजिए, तब देखते हैं हमारे राज्यों को क्या मिलता है, अभी तो राज्यों को कुछ मिला नहीं है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *