राजनीति

स्वायत्त शासन मंत्री ने किया नवसृजित रानपुर थाने का उद्घाटन

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
शहर पुलिस के नवसृजित रानपुर थाने का उद्घाटन देवनारायण नगर योजना में निर्मित पुलिस चौकी के भवन में सोमवार को स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने विधि विधानपूर्वक फीता काटकर किया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त दीपक नंदी, पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधी गण उपस्थित रहे।
समारोह को सम्बोधित करते हुए स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि रानपुर औद्योगिक क्षेत्र में लम्बे समय से थाना खोलने की मांग थी जिसे राज्य सरकार ने बजट घोषणा में पूरी कर उद्यमियों के लिए तौहफा दिया है। उन्होंने कहा कि कोटा की पहचान औद्योगिक नगरी की रही है यहां थाना खुलने से रानपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों को सुरक्षा व्यवस्था के संबन्ध में बाहर नहीं जाना पडेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस की मुस्तैदी से पिछले समय में शहर में चाकूबाजी की घटनाओं में कमी आई है। थाना खुलने से पुलिस के लिए इस क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोटा शहर की पहचान आने वाले समय में आधुनिक विकसित शहर के साथ शांतिप्रिय शहर के रूप में भी बने इसके लिए मुस्तैदी से अपराधों को इसी प्रकार रोकने की आवश्यकता है।

  • देशभर के लोग आयेंगे योजना का अध्ययन करने-

देवनारायण एकीकृत आवासीय योजना की चर्चा करते हुए स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि यह देशभर की पहली आधुनिक सुविधाओं से सुशज्जित योजना है जिसकी सफलता काअध्ययन करने एवं देखने देशभर से लोग आ रहे है। उन्होंने कहा कि 300 करोड़ की इस योजना में 1227 आवास एवं विकास कार्य रिकॉर्ड 2 साल की अवधि में पूरे किये है। यहां विद्यालय, पशु चिकित्सालय, दुग्ध डेयरी, गोबर गैस संयत्र, दुग्ध मंडी, स्वास्थ्य केन्द्र जैसी सुविधाऐं पशुपालकों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना का अध्ययन करने मध्यप्रदेश, गुजरात के अधिकारी आ चुके हैं प्रदेश के अनेक विधायक गण भी इस योजना को देखना चाहते हैं कि किस प्रकार पशुपालकों को एक स्थान पर सभी प्रकार की सुविधाओं का समावेश किया गया है।
उन्होंने कहा कि शहर की सभी कॉलोनियों में 24 घंटे नलों से श¬द्ध पानी पहुंचे इसके लिए अमृत योजना के द्वितीय चरण में शहर की सभी कॉलोनियों को शामिल करते हुए डीपीआर तैयार कराई जायेगी। इस योजना से कोटा शहर की सभी नवीन कॉलोनियों में भी चम्बल का शुद्ध पानी पहुचने लगेगा। इससे पूर्व उन्होंने विधि विधान पूर्वक फीता काटकर नवनिर्मित थाने का उदघाटन किया तथा भवन का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए नगर विकास न्यास के अधिकारियों को ध्यनवाद दिया।

  • कानून व्यवस्था बनाने में मिलेगी मदद-

संभागीय आयुक्त ने कहा कि देवनारायण योजना में देशभर में अभूतपूर्व योजना है थाना शुरू होने से यहां के नागरिकों को सुरक्षा मिलने के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी। पुलिस महा निरीक्षक ने कहा कि कोटा की पुलिस अपराधों की रोकथाम के लिए तत्परता से कार्य कर रही है। इस थाने के खुलने से उद्यमियों में सुरक्षा का वातावरण बनेगा तथा औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।

  • विकास को मिलेगी गति-

पुलिस अधीक्षक केसरसिंह शेखावत ने स्वागत करते हुए कहा कि रानपुर में नवीन थाना भवन बनने तक यहां पुलिस चौकी के भवन में थाना संचालित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस थाना क्षेत्र में 53 हजार आबादी लाभान्वित होगी, रीको औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं का समय पर निराकरण हो सकेगा। उन्होंने रीको द्वारा 4 हजार वर्गगज भूमि थाने के लिए आवंटित की है उसके पास 4 हजार वर्ग गज भूमि बची हुई है उसके मिलने से थाने के लिए भविष्य की जरूरतें पूरी हो सकेंगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सरकार विकास कार्य को निरन्तर गति दे शहर पुलिस हर गतिरोध को हटाने के लिए प्रतिबद्ध है।
समारोह को खादीबोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता, दी एसएसआई एसोसिएशन के गोविन्दराम मित्तल ने भी संबोधित किया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन ने ध्यनवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महापौर कोटा उत्तर मंजू मेहरा, जिला कलक्टर ओपी बुनकर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कावेन्द्रसिंह सागर, उप महापौर दक्षिण पवन मीना, उत्तर सोनू कुरैशी, नगर विकास न्यास के विशेषाधिकारी आरडी मीना, सचिव राजेश जोशी, पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, लाडपुरा प्रधान नइमुद्दीन गुड्डु, देवा भड़क सहित अधिकारी गण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *