राजनीति

झुग्गी झोपड़ी पुनर्वास प्राधिकरण के अंतर्गत गरीबों को 500 वर्ग फुट का मकान मिलेगा : जे पी अग्रवाल

दिल्ली। चांदनी चौक लोकसभा सीट के कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल का चुनाव प्रचार अभियान दिल्ली में मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ-साथ जोर पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस उम्मीदवार ने आज सुबह शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र गोटेवाला पार्क, एई पार्क, एजी, बीएम, बीओ, राम पार्क, शीश महल पार्क, बीके, बीएल, पार्क, ओर शिव पार्क में लोगों से मुलाकात की और उनसे आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जे पी अग्रवाल ने जे जे कॉलोनी, लाल बाग में पदयात्रा की पदयात्रा के दौरान जनसैलाब समर्थन देने उमड़ पड़ा।
सुबह सैर कर रहे लोग कांग्रेस उम्मीदवार से काफी आत्मीयता से मिले। जयप्रकाश ने कहा, ‘12 मई को आप लोग वोटिंग जरूर करें। एक-एक वोट बीजेपी की इस सरकार को हटाने के लिए बहुत जरूरी है। जनता ने इस जुमलेबाज और झूठी सरकार को हटाने का पूरा मन बना लिया है। व्यापारियों ने कहा जीएसटी के कारण वे बहुत दुखी हैं, कांग्रेस की सरकार आए तो जल्द से जल्द हम व्यापारियों की समस्या दूर होने की उम्मीद है, इसलिए हम कांग्रेस को वोट देंगे।’
पदयात्रा के दौरान जयप्रकाश ने कहा, “पदयात्राओं के दौरान लोगों का कांग्रेस के प्रति लगाव देखकर मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि देश में अगली सरकार कांग्रेस ही बनेगी। सभी वर्गों के लोगों का पॉजिटिव रेस्पांस देखकर मुझे काफी खुशी हुई है।“ श्री अग्रवाल ने आश्वासन दिलाया किया झुग्गी झोपड़ी पुनर्वास प्राधिकरण के अंतर्गत 500 वर्ग फुट का मकान और अनुसूचित जाति एवं जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित सभी बैकलॉग रिक्तियों को भरने का वादा करता हूं।
पदयात्रा के दौरान लोगों ने श्री जेपी अग्रवाल को माला पहनाकर स्वागत किया ओर उन पर फूलों की बारिश की, गले लगाया और विश्वास दिलाया कि हमें इस बार कांग्रेस के अलावा और कोई सरकार नहीं चाहिए। इस अवसर पर लोगों में चर्चा थी कि अभी तक किसी भी उम्मीदवार को इतना मिलनसार नहीं देखा। वह हर किसी से आदर और सम्मान से मिलते हैं। ऐसा नहीं है कि केवल चुनाव के समय ही जेपी उनसे मिलते हैं। लोगों ने विश्वास दिलाया कि कि वो अपना वोट तो देंगे ही ओर लोगों से भी अपील करेंगे कि वह जेपी अग्रवाल को ही वोट दें।’
पूर्व निगम पार्षद नत्थू नागर ने पदयात्रा के दौरान कहा कि, ‘अग्रवाल जी ने अब तक जो भी किया है वो लोगो को याद है, उन्हें बताने की जरूरत नहीं उनका जनता के प्रति सहानुभूति ही उन्हें इस बार जिताएगे क्योंकि काम और सम्मान दोनों सबोलता है और अग्रवाल जी में झलकता है इसलिए सभी लोग कांग्रेस को वोट देकर अग्रवाल जी को भारी मतों से विजयी बनाए। इस अवसर पर पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, हरिशंकर गुप्ता, प्रहलाद सिंह साहनी, कुंवर करण सिंह, नत्थू नागर, पार्षद मुकेश गोयल तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरिकिशन जिंदल, कमल कांत शर्मा और चौधरी चतर सिंह जनसंपर्क में साथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *