राजनीति

जिसकी सरकार उसी का उम्मीदवार, तभी खुलता है विकास का द्वार : सन्दीप भारद्वाज

नई दिल्ली। राजेन्द्र नगर उपचुनाव में आम आदमी प्रत्याशी दुर्गेश पाठक का जनसंपर्क अभियान जोरों पर है। प्रतिदिन श्री पाठक जनता के बीच जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथ आप कार्यकर्ताओं का काफिला भी निरंतर चलता रहता है। आप ट्रेड विंग दिल्ली प्रदेश के सचिव संदीप भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली की जनता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यों से प्रभावित हैं। इस चुनाव में भी अपार मतों से आप प्रत्याशी दुर्गेश पाठक को वे विजयी बनाकर विधान सभा भेजेंगी।
श्री संदीप भारद्वाज ने बताया कि दुर्गेश पाठक जी को जनसंपर्क में जनता का अपार प्यार व जनसमर्थन मिल रहा है। जनता के बीच जाने से पता चलता है कि ईकतरफा मुकाबला है। आने वाली 23 जून के मतदान के बाद नतीजे प्रचंड बहुमत से आम आदमी पार्टी को जीत दिलवाने की ठान चुके हैं। उन्होंने बताया कि जनता के बीच में भाजपा के प्रति बहुत आक्रोश है जिसके दो मुख्य कारण हैं, एक तो भाजपा द्वारा हार के डर से अप्रैल माह में होने वाले दिल्ली नगर निगम के चुनाव टाले गए और दूसरा हिमाचल में हार के डर से दिल्ली सरकार के मंत्री और हिमाचल प्रभारी सत्येंद्र जैन जी को ईडी द्वारा आठ साल से लम्बित मुकदमे में फंसाना जबकि उनके घर पर कई बार रेड में भी कुछ हासिल नहीं हुआ इसीलिए भाजपा को इस उपचुनाव में जनता सबक सिखाना चाहती है। दूसरी और कांग्रेस पूरी तरह खत्म है, कांग्रेस का राजेन्द्र नगर तो क्या दिल्ली में ही कहीं नामोनिशान ही नहीं है।
कांग्रेस के पदाधिकारी हररोज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। सन्दीप भारद्वाज भी अपनी टीम के साथ पदयात्राओं में शामिल हो रहे हैं। दरअसल दिल्ली की जनता का निर्णय बहुत सोच समझ कर होता है। दिल्ली सरकार द्वारा वैसे भी दिल्ली के विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। आने वाली 23 जून को मतदान के दिन भारी समर्थन दुर्गेश पाठक को मिलेगा और इस उपचुनाव की विशेषता यही होगी कि आप की जीत कान्तर बहुत अधिक होगा। जनता का एक ही नारा है कि ष्जिसकी सरकार उसी का उम्मीदवार, तभी खुलता है विकास का द्वार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *