सामाजिक

सामाजिक संस्था, ‘एकता मंच’ द्वारा ‘केरल फ्लड’ से पीड़ित लोगों के लिए १२ लाख २९ हजार की मदद सामग्री मुंबई से केरल रवाना

मुंबई। ‘केरल फ्लड’ से पीड़ित लोगों के लिए सामाजिक संस्था, ‘एकता मंच’ के जनरल सेक्रेटरी श्री अजय कौल द्वारा एक ‘केरल फ्लड रिलीफ रैली’ निकली गयी थी। उसमें जमा राशि में दो लाख की मदद अजय कौल ने दी और कॉलेज ऑफ कॉमर्स व चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल के टीचर और प्रोफेसर ने अपनी एक दिन की सैलेरी दी और कुल मिलाकर १२ लाख २९ हजार रुपए जमा किया गया। जिससे ‘केरल फ्लड’ से पीड़ित लोगों के लिए सामान खरीदकर तीन ट्रकों द्वारा मदद सामग्री मुंबई से केरल रवाना किया गया। इस अवसर पर श्री अजय कौल, वर्सोवा पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस ऑफिसर रविंद्र बड़गुजर और सभी धर्मों के धर्म गुरूओं ने प्रार्थना करके ट्रक सामाजिक संस्था, ‘एकता मंच’ के कार्यकर्ता और प्रोफेसर चैधरी के साथ रवाना किया। सामाजिक संस्था, ‘एकता मंच’ के जनरल सेक्रेटरी श्री अजय कौल ने कहा, ‘हमलोग चाहते थे कि सही और जरुरतमंद ‘केरल फ्लड’ पीड़ित लोगों के हाथों में मदद पहुंचे। इसलिए हमलोगों ने यह भेजा। हमलोग चाहते है कि हमारी संस्था के लोग वहां पहुंचकर उनकी मदद करे और उनको मदद पहुंचाये।’
वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल के एक्टिविटी चेयरमैन श्री प्रशांत काशिद ने इस अवसर पर बताया कि हमलोगों ने १५०० लोगों के लिए एक -एक पैकेट बनाकर भेजा है। जिसमे बाल्टी, मग, कटोरी, थाली, चम्मच, गिलास, चावल, टोप, दवाई, पानी की बॉटल इत्यादि को मिलकर एक-एक पैकेट बनाकर भेजा है। भेजने इत्यादि का सब खर्चा श्री अजय कौल अपने पास से किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *