सामाजिक

बिना लाभ के दवाईयाँ देकर अग्रोहा नरेश ने पेश किया मानव सेवा का एक नया उदाहरण

नई दिल्ली। जहां पर लोग बीमारियों से जूझ रहे हैं उससे ज्यादा महंगी-महंगी दवाइयों ने उनकी मुसीबत और बढ़ा दी है इसको देखते हुए एक संस्था ऐसी भी है जो उत्तरी दिल्ली की अग्रोहा नरेश हैल्थकेयर सोसाइटी लोगों की सहायता के लिए आगे आई उसका मकसद पैसा कमाना नहीं मुश्किल दौर में गुजर रहे लोगों की मदत करना है सोसाइटी के अध्यक्ष अग्रोहा नरेश पिछले एक वर्ष से रोहिणी के सैक्टर-8 में मानव सेवा कैमिस्ट के नाम से दवाईयों की एक दुकान चला रहे है। दवाईयों की दुकान का उद्देश्य क्षेत्र के नागरिकों को बिना लाभ के दवाईयाँ उपलब्ध कराना है।
अग्रोहा नरेश ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक भारत के नागरिकों को उचित दरों पर उनकी जरुरत की दवाईयाँ उपलब्ध है, चाहे वह जैनरिक हो या ब्रान्डेड। मानव सेवा कैमिस्ट बिना मुनाफे के दवाईयाँ क्षेत्र के हर वर्ग के नागरिकों को उपलब्ध करा रही है। संस्था द्वारा नागरिकों को दवाईयाँ 95 प्रतिशत तक छूट पर मिल रही है। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। बहुत से परिवार पैसे के अभाव में पूरी दवाईयाँ नहीं खरीद पाते थे, अब उन्होंने राहत की साँस ली है।
अग्रोहा नरेश ने बताया अब यह संस्था अपने स्वरुप में विस्तार करते हुए, एक पैथोलोजी टैस्ट कलैक्शन सैन्टर व ओ.पी.डी की सुविधाएं जनता को उपलब्ध कराने जा रही है। अब पैथोलोजी टैस्ट पूरे परिवार के स्वास्थ्य जांच के लिए एक अभिन्न अंग बन चुका है। आमंत्रित सदस्यों में विधायक रोहिणी श्री वजिंदर गुप्ता, पूर्व विधायक श्यामलाल गर्ग, एलिट वैश्य परिवार के अध्यक्ष एस के गुप्ता, मुखय संगरक्ष श्री अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पिटल घनश्याम गुप्ता, संगरक्ष सुरिंदर गुप्ता, प्रमुख समाजसेवी वजिंदर जिंदल, प्रवीण गर्ग, महेश गोयल, अतुल जैन, डी मॉल के जगमोहन जी उपस्थित थे।
अग्रोहा नरेश हैल्थकेयर सोसाइटी की मुखय कार्यकारणी प्रधान राधेश्याम गर्ग, उप-प्रधान भूपिंदर गुप्ता, वजिंदर गर्ग, संदीप बंसल, महामंत्री संजय सिंघला, सह-महामंत्री राम प्रताप गर्ग, केशियर ललित बंसल, सदस्य कार्यकारणी पंकज जैन, विनोद गर्ग, राहुल मंगला, राजीव गुप्ता नें सभी का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *