सामाजिक

लोगों की मनःस्थिति मजबूत कर प्लाज्मा डोनेशन के लिए प्रेरित कर रही टीम जीवनदाता

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
प्लाज्मा से सैकडों कोविड़-19 मरीजों को नया जीवन मिल रहा है, कोविड अस्पताल में मरीजों को निरंतर प्लाज्मा की आवश्यकता को देखते हुए टीम जीवनदाता के सहयोग से सैकड़ों मरीज के जीवन को गति प्रदान की जा रही है। टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब कोटा के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि बुधवार शाम तक 367 पर प्लाज्मा डोनेशन का आंकड़ा पहुंच गया था। उन्होंने कहा कि तलवंडी निवासी, उद्यमी व लायंस क्लब हाड़ौती के अध्यक्ष नितिन अग्रवाल (42) बी पॉजिटिव ने दूसरी बार प्लाज्मा डोनेशन कर मरीज के जीवन को बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गुप्ता ने बताया कि नए अस्पताल में भर्ती एक मरीज को प्लाज्मा की आवश्यकता पर वह परेशान हो रहा था, ऐसे में टीम जीवनदाता के पास संदेश आया और उसके बाद निरंतर किए गए प्रयास के बाद नितिन अग्रवाल ने प्लाज्मा डोनेशन किया। अग्रवाल ने बताया कि उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव आ गया था, उन्होंने कोविड की जंग जीतने के बाद सेवा का संकल्प लिया और इसकी क्रम में प्लाज्मा डोनेशन किया। उन्होंने कहा कि दूसरों को अपना मानकर की गई सेवा से जो रिश्ता बनना है वह बेहद सुकून देने वाला व अटूट होता है। इस अवसर पर नीरज गुप्ता, नितिन मेहता, एडवोकेट महेन्द्रा वर्मा सहित कई लोगों का विशेष सहयोग रहा। टीम जीवनदाता निरंतर डोनर्स की मन स्थिति को मजबूत कर प्लाज्मा डोनेशन के लिए प्रेरित कर रही है।

  • नए डोनर्स की नई श्रृंखला होगी शुरू

भुवनेश गुप्ता ने बताया कि रिपीट डोनर्स निरंतर प्लाज्मा डोनेशन करते आ रहे हैं, ऐसे में अब नए डोनर्स को मोटिवेट कर प्लाज्मा डोनेशन की नई श्रृंखला को शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई ऐसे लोग हैं, जो प्लाज्मा डोनेशन करना चाहते हैं, लेकिन उन तक सही जानकारी का अभाव रहता है, ऐसे में टीम जीवनदाता का प्रयास रहेगा की नए डोनर्स तक मरीजों की परेशानी, उपचार व प्लाज्मा का महत्व बताने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *