खेल

‘समर्थ’ पहल के तहत दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज का होगा आयोजन

गुरुग्राम। ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने आज अपनी कॉरपोरेट पहल ‘समर्थ बाय ह्यूंडई’ के तहत दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज का एलान किया। इसका आयोजन एचएमआईएल की परोपकारी इकाई ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (एचएमआईएफ) के माध्यम से किया जाएगा। इसका उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना और दिव्यांगों को सशक्त बनाना है। क्रिकेट सीरीज का आयोजन ‘क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया’ के साथ मिलकर एचएमआईएफ का एनजीओ पार्टनर ‘समर्थनम ट्रस्ट फॉर द डिसेबल्ड’ करेगा। 5 मैचों की इस सीरीज में भारत की पुरुष दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम का सामना श्रीलंका की टीम से होगा। मैचों का आयोजन 11 से 15 मार्च, 2024 तक नई दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम में किया जाएगा।
इस पहल को लेकर ह्यूंडई मोटर इंडिया के एवीपी एवं वर्टिकल हेड, कॉरपोरेट अफेयर्स श्री पुनीत आनंद ने कहा, ‘ग्लोबल विजन ‘प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी’ के तहत एचएमआईएल ने नवंबर, 2023 में समर्थ पहल की शुरूआत की थी। इस पहल का उद्देश्य दिव्यांगों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, उन्हें सशक्त करना और उनके लिए ज्यादा समावेशी समाज बनाना है। ह्यूंडई की ‘क्रिएटिंग शेयर्ड वैल्यूज’ डायरेक्शन ‘कॉन्टिन्यू’ के तहत एचएमआईएफ ने दृष्टिबाधित क्रिकेटर्स की सहायता के लिए ‘समर्थनम ट्रस्ट फॉर द डिसेबल्ड’ से साझेदारी की है। भारत में क्रिकेट मात्र एक खेल नहीं है, यह सभी को एक धागे में पिरोने वाला आयोजन है। इसीलिए हमने दिव्यांगों को मजबूत करने और समाज में उनके प्रति समानता लाने के लिए ब्लाइंड क्रिकेट को माध्यम के रूप में चुना है। हमें भारत एवं श्रीलंका के बीच दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के लिए पहली अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। ह्यूंडई मोटर इंडिया में हम भारत के संपूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और ‘अर्थ’ (पृथ्वी), ‘मोबिलिटी’ (आवागमन) एवं ‘होप’ (आशा) के पिलर्स पर फोकस करते हुए हमारी विभिन्न सामाजिक पहलों के माध्यम से ज्यादा संवेदनशील समाज बनाने के लिए प्रयासरत हैं। हम एक मनोरंजक सीरीज की उम्मीद कर रहे हैं और मैदान पर शानदार प्रदर्शन का साक्षी बनने के लिए तैयार हैं।’
इस साझा पहल को लेकर क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (सीएबीआई) के चेयरमैन डॉ. महंतेश जी किवादासन्नवर ने कहा, ‘हमें ‘समर्थ’ पहल के अंतर्गत दिल्ली में नेत्रहीनों के लिए अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज के आयोजन के लिए ह्यूंडई मोटर इंडिया से साझेदारी का गर्व है। यह हमारे खिलाड़ियों को जरूरी अवसर प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। दृष्टिबाधितों के लिए क्रिकेट को बढ़ावा देने वाली इस पहल के लिए साझेदारी की हमें खुशी है। दुबई में क्रिकेट सीरीज जीतते हुए हमने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है और आगामी टूर्नामेंट में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।’
द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज को लेकर भारतीय दृष्टिबाधित पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान श्री दुर्गा राव टोम्पाकी ने कहा, ‘हर खिलाड़ी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के साथ ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट टूर्नामेंट का सपना देखता है। हमने दुबई में एक अच्छी सीरीज देखी है और कई उतार-चढ़ाव के बाद सीरीज जीतने में सफल रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत से आगामी दिनों में हमें बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा मिलेगी। इन मैचों से हमें नवंबर में आयोजित होने जा रहे चौथे टी20 विश्व कप की तैयारी में मदद मिलेगी। मैं देश के लिए खेलने का मौका देने के लिए ह्यूंडई मोटर इंडिया, क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया और समर्थनम ट्रस्ट फॉर द डिसेबल्ड का धन्यवाद करना चाहता हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *