मूवी रिव्यु

बदला में है मिस्ट्री, सस्पेंस और थ्रिलर का भरपूर डोज़

फिल्म का नाम : बदला
फिल्म के कलाकार : अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, अमृता सिंह, मानव कौल, टाॅनी ल्यूक, तनवीर घानी और अन्य
फिल्म के निर्देशक : सुजाॅय घोष
फिल्म के निर्माता : गौरी खान, सुनीर खेतरपाल
रेटिंग : 3.5/5

निर्देशक सुजाॅय घोष के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बदला’ आज यानि कि महिला दिवस के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। यह एक सस्पेंस, थ्रिलर फिल्म है। इस तरह की फिल्में लोगों को ज़रूर पसंद आती है। पहले भी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और तापसी ‘‘पिंक’’ में एक साथ काम कर चुके हैं। यह दूसरी बार है कि बिग बी और तापसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। जानते हैं फिल्म के बारे में….

फिल्म की कहानी :
यह कहानी है एक महत्वकांक्षी बिजनेस वूमेन नैना सेठी (तापसी पन्नू) की, जिसका एक छोटा सा परिवार है, पति है और एक बेटी है। शादीशुदा होने के बावजूद नैना का अफेयर अर्जुन (टाॅनी ल्यूक) के साथ है। एक दिन रास्ते में कार चलाते हुए नैना की कार से एक दूसरी कार को जबर्दस्त टक्कर लगती है और सनी नाम के लड़के की मौत हो जाती है। नैना उस लड़के सनी की लाश को ठिकाने लगा देती है लेकिन इसके बारे में कोई शक्स सबकुछ जानता है है लिहाज़ा उन्हें कोई ब्लैकमेल करता है और होटल में बुलाता है। लेकिन कहानी में एक ट्विस्ट आता है और अर्जुन की मौत हो जाती है, अर्जुन की मौत का इल्ज़ाम लगता है नैना पर। इस इल्ज़ाम से बचने के लिए अपने लीगल एडवाज़र और दोस्त जिम्मी (मानव कौल) के ज़रिए जाने-माने वकील बादल गुप्ता (अमिताभ बच्चन) को हर घंटे के हिसाब से पैसे देकर अपना केस लड़ने के लिए राजी करती है। बादल सबकुछ बारीकी से जानने के लिए नैना से पूरी घटना के बारे में जानकारी लेता है और कहानी आगे बढ़ती है। कहानी में कई बार बदलाव आते हैं फिर कहानी में रानी (अमृता सिंह) और उसके पति की एंट्री होती है। कई तथ्य सामने आते हैं,……..आगे के सस्पेंस को जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

बात करें किरदारों के अदाकारी कि तो सदी के महानायक के साथ काम करना हर अभिनेता का ड्रीम होता है। उनकी अदाकारी के सामने बाकी सभी फीके नज़र आते हैं। लेकिन तापसी और बिग बी की जोड़ी को पहले भी पसंद किया गया है। क्योंकि तापसी पहले भी बिग बी के साथ काम कर चुकी हैं इसलिए वो बिग के सामने नर्वस नहीं होती। अमृता सिंह की अदाकारी आपको निराश नहीं करती। मानव कौल के पास फिल्म में ज़्यादा कुछ करने लायक नहीं था। टाॅनी ल्यूक ठीकठाक लगे हैं।

सुजाॅय ने कहानी में कसावट लाने के लिए सस्पेंस क्रिएट किया है, यही सस्पेंस दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखता है। पूरी फिल्म का दारोमदार दो मज़बूत किरदार तापसी और बिग बी के कंधों पर है। दोनों के बीच की सवांद शैली अच्छी है जो कहानी को आगे बढ़ाने में मदद करती है। फिल्म में आगे क्या होने वाला है, दर्शकों के इसी उत्सुकता की वजह से फिल्म की कहानी बोर नहीं करती। फिल्म का स्क्रीनप्ले थोड़ा कमज़ोर है। फिल्म का अंत थोड़ा और बेहतर किया जा सकता था।

फिल्म क्यों देखें : फिल्म में सस्पेंस और थ्रिलर का डोज़ भरपूर है। अगर आप ऐसी फिल्मों के शौकीन हैं, और तापसी व बिग बी के फेन हैं तो यह फिल्म आपके लिए ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *