स्वास्थ्य

दिल्ली वालो को मिलेगी स्वाइन फ्लू, डेंगू और चिकनगुनिया की निशुल्क जाँच

स्वाइन फ्लू, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का मुफ्त में इलाज करने का जो  निर्णय सरकार दवारा लिया गया है इसके समर्थन मैं अपनी और से पहल करते हुए  लाइफलाइन लेबोरटरी’ ने गरीबी रेखा से निचले लोगो को स्वाइन फ्लू, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के निरू शुल्क परीक्षण प्रदान करने की पेशकश की है!  लाइफलाइन प्रयोगशाला 2 सप्ताह तक गरीबी रेखा से निचले परिवारों के लिए निरू शुल्क परीक्षण करेगा! यह कार्य 28 अगस्त से 11 सितंबर, 2017 तक किया जाएगा! सुबह 9:00 से शाम 6:30 तक कभी भी आकर अपनी नि:शुल्क जाँच करा सकता है इसके लिए उन्हें अपना गरीबी रेखा पत्र लाना अनिवार्य है! ‘इसके बारे में बताते हुए लाइफलाइन लेबोरटरी की डॉक्टर ‘अंजलि मिश्रा’ ने बताया की हम समाज को सवस्थ बनाने की दिशा में पिछले से निरंतर प्रयास कर रहे हैं ताकि अच्छे गुणवत्ता वाली चिकत्सीय सुविधाएं समाज के निचले स्तर तक पहुंच सके जो की सामान्यता नहीं होता है! राजधानी स्वाइन फ्लू, डेंगू और चिकनगुनिया जैसे भयानक रोग तेज़ी से फैल रहे है जिससे प्रतिदिन कोई न कोई इसका शिकार हो रहा है और इसमें अधिकतर वो लोग है जिनको इसके बारे मैं कम जानकरी है या तो वह इलाज के आभाव में अपना जीवन व्यतीत कर रहे है इसलिए हमने १५ दिन तक समाज के हर एक जरुरतमंद व्यक्ति को निशुल्क जाँच की सुविधा दे रहे है! लाइफलाइन प्रयोगशाला को दिल्ली में सबसे प्रगतिशील और वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं में से जाना जाता है जोकि 25 वर्ष पूर्व पैथोलॉजी उद्योग में अंतर्राष्ट्रीय मानकों को प्राप्त करने के दृष्टिकोण से प्रारंभ हुआ था। बेहद अनुभवी डॉक्टर अंजली मिश्रा और डॉक्टर आशा भटनागर के नेतृत्व में प्रयोगशाला, क्षेत्र में निरंतर श्रेष्ठ रही है और प्रौद्योगिकी, गुणवत्ता और रोग प्रबंधन में सराहनीय कार्य कर रही है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *