व्यापार

टाटा स्कााई अराधना के जरिये अपने घर बैठे शामिल हो जाईये कुंभ मेला 2019 में

दिल्ली। भारत के सबसे बड़े धार्मिक उत्सव ‘कुंभ मेला’ का आयोजन इन दिनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में किया जा रहा है। यहां पर तीन पवित्र नदियों यमुना, गंगा और सरस्वती का त्रिवेनी संगम है। कुंभ मेला को यूनेस्को द्वारा भारत की इंस्टैंजिबल कल्चरल हेरिटेज के रूप में मान्यता दी गई है और दुनिया भर के लोगों की इसमें दिलचस्पी रही है। हालांकि, यह आप किसी कारण से इस भव्य् मेला में शामिल नहीं हो पाये हैं, तो आप अभी भी टाटा स्काई के चैनल नंबर 1051 पर टाटा स्काई अराधना पर कुंभ मेला की झलकियां देख सकते हैं। कुंभ मेला का आयोजन हर तीन साल में किया जाता है और यह एकमात्र उत्सव है, जो लोगों को अपने पाप धोने के लिये पवित्र नदी में डुबकी लगाने के लिये आमंत्रित करता है। यहां पर करोड़ों की संख्या में लोग आते हैं। हालांकि, सभी लोगों के लिये यहां पर आना संभव नहीं है। इसलिये आप टाटा स्काई अराधना पर एक स्पेशल सेगमेंट ‘कुंभ मेला’ के जरिये मेले में शामिल हो सकते हैं। इस सेगमेंट में विभिन्न रिवाजों के वीडियोज और मेले में आने वाले गुरूजी एवं स्वामी जी के सीख को शामिल किया गया है।
इसके वीडियो में मेले में आये विभिन्न हिन्दु संप्रदायों, जैसे कि नागाओं (भभूत लपेटे एवं जटाधारी), कल्प वासियों (जो दिन में तीन बार स्नान करते हैं) और उर्द्धवाहूर्स (जो शरीर को कड़ी तपस्या से गुजारने में विश्वास रखते हैं) के पावन लोगों के इंटरव्यूज भी शामिल हैं। विजुअल में पावन लोगों को पवित्र रस्मों-रिवाज निभाते भी दिखाया जायेगा, जो दर्शकों को मेला की गहरी जानकारियां बतायेंगे और एक वर्चुअल वर्ल्ड के जरिये उन्हें इसका हिस्सा बनायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *