व्यापार

मैकडोनाल्ड्स इंडिया ने कोका-कोला इंडिया के सहयोग से लॉन्च किया ‘मिक्सोलॉजी’ प्लैटफॉर्म

मुंबई। मैकडोनाल्‍ड्स इंडिया (वेस्‍ट एंड साउथ) ने भारत में वैश्विक ‘मिक्सोलॉजी’ प्लैटफॉर्म लाने के लिए कोका कोला इंडिया के साथ सहयोग कर बेवरेज में नवाचार की एक अनोखी यात्रा शुरू की है। कंपनी ने नए रिफ्रेशिंग बेवरेज ‘मसाला पॉप X कोक’ और ‘चिली गुआवा X स्प्राइट’ को लॉन्‍च किया है। कोक और स्प्राइट के शानदार और मूल सार को पारंपरिक भारतीय फ्लेवर्स के साथ मिलाकर तैयार किया गया यह एक अनूठा मिश्रण है। ग्राहकों को एक नए स्वाद के साथ कोक और स्प्राइट का एक रोमांचक फ़िज़ी एक्सपीरियंस देने के लिए चार नए, मज़ेदार और एकदम अभिनव नॉन-अल्कोहोलिक बेवरेज तैयार किये गये हैं। यह दोनों वैरिएंट मैकडिलीवरी® ऐप के ज़रिए ऑर्डर देने के लिए उपलब्ध हैं और इसके साथ ही संपूर्ण पश्चिम और दक्षिण भारत में मैकडोनाल्ड्स आउटलेट्स में डाइन-इन और ड्राइव-थ्रू सर्विस के लिए भी उपलब्ध हैं।
स्प्राइट की बुदबुदाहट के साथ मिलकर यह ग्राहकों को मीठे, तीखे और सभी अच्छे फ्लेवर्स का एक सबसे योग्य मिश्रण पेश करता है। मैकडोनाल्ड्स इंडिया में दिल को खुश कर देने वाले एक संपूर्ण मील के साथ यह टैंगी बेवरेज एकदम परफेक्‍ट रहेगा।
वहीं दूसरी ओर ‘मसाला पॉप X कोक’ इमली, नींबू और चुटकीभर मसालों को कोका कोला के साथ मिलाकर तैयार किया गया एक रोमांचक मिश्रण है, जो वाकई भारतीय सार का जश्‍न मनाता है और आपकी पुरानी यादों को ताज़ा कर देता है। यह महत्‍वपूर्ण फ्लेवर्स पारंपरिक सोडा अनुभव में एक अनोखा स्वाद जोड़ने का वादा करते हैं।
अरविंद आर. पी., चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, मैकडोनाल्ड्स इंडिया (वेस्‍ट एंड साउथ) ने कहा, “नए मिक्सोलॉजी प्लैटफॉर्म के अंतर्गत हम फिज़ी और फ्लेवर से भरपूर मसाला पॉप और चिली गुआवा पेश करके बहुत उत्साहित हैं। हमारा मानना है कि मिक्सोलॉजी रेंज बेवरेज इनोवेशन की असीमित संभावनाओं के लिए एक बड़ा प्रमाण है। मैकडोनाल्ड्स इंडिया में हम हमारे मैन्यू में नवाचार करने और ग्राहकों को उनके पैसे का पूरा मूल्‍य प्रदान करने के लिए संकल्पित हैं। हमारा मानना है कि इस नई पेशकश से हमारे ग्राहकों के खान-पान से जुड़े शानदार अनुभव में बढ़ोतरी होगी।”
श्री अभिषेक गुप्ता, चीफ कस्टमर ऑफिसर, कोका कोला इंडिया एवं साउथवेस्ट एशिया, ने कहा, “ कोका कोला X मसाला और स्प्राइट X चिली गुआवा के लॉन्च के साथ भारत में वैश्विक मिक्सोलॉजी प्लैटफॉर्म को लाते हुए हमें खुशी हो रही है। इस नवाचार को लेकर हम बहुत रोमांचित हैं – कुछ ऐसे परिचित फ्लेवर्स के साथ हमारे बेवरेज को नए और शानदार रूप में देखना बहुत अच्छा लग रहा है जो उन भारतीय ग्राहकों और उनके स्वाद की ज़रूरतों को पूरा करते हैं जो चीज़ों को मिलाना पसंद करते हैं! यह लॉन्च कोको-कोला और मैकडोनाल्ड्स के लंबे समय से चले आ रहे रिश्ते का बेहतरीन प्रमाण है और हमारे ग्राहकों के लिए नए और तरोताज़ा कर देने वाले अनुभवों का निर्माण करने के लिए हमारी संयुक्त प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *