व्यापार

नेशनल कमोडिटीज मैनेजमेंट सर्विसेज लि. (एनसीएमएल) ने श्री संजय गुप्ता को एमडी और सीईओ नियुक्त किया

नई दिल्ली। भारत में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी पोस्ट हार्वेस्ट कृषि प्रबंधन कंपनी नेशनल कमोडिटीज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (एनसीएमएल) इंडिया के निदेशक मंडल ने हाल में हुई बैठक में एनसीएमएल के प्रेसिडेंट श्री संजय गुप्ता को कंपनी का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त कर दिया। श्री सिराज चौधरी अब एनसीएमएल के चेयरमैन (गैर कार्यकारी निदेशक) बन गए हैं।
अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय गुप्ता ने कहा, “मैं बोर्ड के फैसले से सम्मानित महसूस कर रहा हूं और मेरे प्रति जताए गए विश्वास के लिए मैं आभार प्रकट करता हूँ। एनसीएमएल एक समृद्ध विरासत वाला एक महान संगठन है और मेरा प्रयास होगा कि हम ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को सेवाएं देते रहें। अपने ग्राहकों और हितधारकों के साथ काम करना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता बनी हुई है और हम सर्वाेच्च स्तर की ग्राहक संतुष्टि देने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं। मैं एनसीएमएल में अगला अध्याय लिखने और उसके कॉर्पाेरेट विजन को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाने के लिए अपने सभी साथियों के साथ सहयोग करने को उत्साहित हूं।”
तीन दशक के अनुभव के साथ परिपक्व बिजनेस लीडर, संजय ने कृषि व्यवसाय के क्षेत्र में जेके एग्री जेनेटिक्स, गोदरेज एग्रोवेट जैसे संगठनों में लीडरशिप भूमिकाओं में काम किया है। एनसीएमएल के साथ जुड़ने से पहले, संजय जेके एग्री जेनेटिक्स लिमिटेड में प्रेसिडेंट और सीईओ थे। उन्हें बाजार विकास, बिक्री और विपणन, आपूर्ति, कमोडिटी ट्रेडिंग, परिचालन, चौनल प्रबंधन, उत्पादन प्रबंधन, एसीएम, वितरण और लॉजिस्टिक्स सहित कई कार्यों में व्यापक अनुभव हासिल है।
संजय ने भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद से पीजीडीएम किया है और वह एनडीआरआई, करनाल से स्नातक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *