संपादकीय

मोदी मंत्र से ही हारेगा कोरोना

-रमेश सर्राफ धमोरा
स्वतंत्र पत्रकार (झुंझुनू,राजस्थान)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए देश में चल रहे 21 दिन के लाकडाउन को 19 दिन और आगे बढ़ा कर आगामी 3 मई तक बरकरार रखा है। देश में आगामी 3 मई तक लाकडाउन बढ़ाने की घोषणा करने से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम दिए अपने सम्बोधन में सात बातों की पालना करने का अनुरोध करते हुए कहा कि सप्तपदी से ही हम कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को हरा पाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या पर चिंता जताते हुए देशवासियों को बताया कि केंद्र व सभी प्रदेशों की सरकार मिल कर पूरी एकजुटता के साथ कोरोना से मुकाबला कर रही है। मोदी ने कहा कि हम सभी का इस बात पर पूरा जोर है कि भारत में कोरोना की तीसरी स्टेज आने से पहले ही इस पर प्रभावी नियंत्रण किया जाए तथा देश में कोरोना का सामुदायिक फैलाव न होने दिया जाये।
मोदी ने अपील करते हुये कहा कि सभी देशवासी सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन करें व जो जहां है वही रहें। उनको भोजन, आवास, चिकित्सा सुविधाओं की कहीं कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। हर जगह उनके लिए समुचित उपाय किए जाएंगे। यह प्राकृतिक आपदा का समय है जिसमें हम सभी को मिलकर सहयोग करना होगा तथा किसी भी स्थिति में घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए। जब तक हम घरों में रहेंगे तब तक कोरोना का संक्रमण नहीं बढ़ पाएगा तभी इसको रोकने में लगे चिकित्सा विभाग के सदस्य कामयाब होंगे। यदि लोग घरों से बाहर निकलेंगे तो कोरोना का फैलाव और अधिक तेज गति से होगा।
प्रधानमंत्री मोदी कोरोना को रोकने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इस दिशा में वह हर संभव कदम उठा रहे है। विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों से निरंतर संपर्क में है। जहां कहीं भी किसी वस्तु की आवश्यकता महसूस होती है उसकी पूर्ति करवाने का प्रयास करतें हैं। लगातार लोगों का मनोबल बढ़ाने में जुटे हैं। देश में चल रही मास्क की कमी को भी ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने लोगों से अपने देशी गमछे को ही मास्क के रूप में उपयोग करने को कहा है ताकि लोगों को मास्क की कमी महसूस ना होने पाये। लोगों को मास्क के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े।
कोरोना पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार देश के उद्योगपतियों, वैज्ञानिकों, चिकित्सकों, इंजीनियरों से भी लगातार आह्वान कर रही है कि इस महामारी की रोकथाम के लिए जो भी चिकित्सकीय उपकरण व दवाई देश में बन सके उनको बनाने की दिशा में सभी सार्थक प्रयास करें और अपने अपने स्तर पर उनका निर्माण भी प्रारंभ करें। ताकि देश में चिकित्सा उपकरणों की कमी ना रहने पाए। इसके अलावा केंद्र सरकार बड़ी संख्या में विदेशों से भी चिकित्सकीय उपकरणों, आवश्यक दवाओं का आयात कर सभी प्रदेश सरकारों को आपूर्ति भी कर रही है।
इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चमत्कार ही कहे कि उनके आव्हान पर देश की जनता ने पहली बार लगातार 21 दिन के लाकडाउन को सफल बनाया है तथा आगे 19 दिन के और लाकडाउन को सफल बनाने में जुटी हुयी हैं। आज देश का हर नागरिक चाहता है कि कोरोना वायरस को जड़ मूल से समाप्त किया जाए व इस महामारी से लोगों के प्राणों की रक्षा की जाये। कोरोना महामारी के संकट के समय देश में लोगों की एकजुटता और उनका जज्बा भी देखने को मिल रहा है। सभी देशवासी अपने अपने स्तर पर अपनी क्षमता अनुसार कोरोना महामारी को मात देने में सरकार की पूरी मदद कर रहे हैं। सरकार के दिशा निर्देशों की पालना कर रहे हैं।
वही देश के सभी चिकित्सक व चिकित्सा से जुड़े अन्य सभी कर्मचारी, सभी पुलिस व सुरक्षाकर्मी, सफाई कर्मी, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी, स्वायत्त संस्थाओं, पंचायती राज संस्थाओं, आंगनबाड़ी के कर्मचारी, सभी प्रशासनिक अधिकारी व आवश्यक सेवाओं से जुड़े अन्य सभी लोग पूरी एकजुटता के साथ दिन रात पूरी मेहनत और लगन के साथ जुडकर काम कर रहे हैं। आए दिन विभिन्न समाचार पत्रों में देशभर के ऐसे कोरोना को हराने में जुटे सेनानियों के समाचार पढने को मिल रहे हैं जो इस संकट काल में भी पूरी शिद्दत से जुटकर देश के लोगों के प्राण बचा रहें हैं। उनकी बहादुरी के समाचार पढकर देश के लोगों में भी राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत होती है तथा सरकार को सहयोग देने की प्ररणा मिलती है।
कोरोना संकट के समय राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि वो समाज के जरूरतमंद लोगों की खुलकर मदद करें। उनको खाने पीने की कहीं कमी नहीं रहने दे व राष्ट्रहित में प्रधानमंत्री केयर फंड में अपनी क्षमता अनुसार राशि दान करें। प्रधानमंत्री के एक आव्हान पर आज देश भर में जगह-जगह विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, दानदाताओं, भामाशाहों द्धारा जरूरतमंद लोगों को खाने-पीने, रहने की पूरी सुविधा उपलब्ध करवायी जा रही हैं। लोग खुलें हाथों से प्रधानमंत्री केयर फंड में भी पैसे भेज रहे हैं जो आगे चलकर कोरोना प्रभावित लोगों की मदद में काम आएंगे। इस संकट के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कुशल नेतृत्व क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया है जिससे उनकी छवि वैश्विक नेता के रूप में उभरी है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की दुनिया भर में चर्चा हो रही है। दुनिया भर के देशों के नेता मुक्त कंठ से मोदी के काम की तारीफ कर रहे हैं।
एक और जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों के साथ मिलकर कोरोना से पूरी ताकत से मुकाबला कर रहे हैं। वही हमारे देश के ही कुछ राजनेता उनके इस मानवतावादी कामों में भी रोड़ा अटकाने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री केयर फंड बनाने पर सवाल उठाया है। साथ ही उन्होंने मीडिया को दिए जा रहे विज्ञापनों पर भी 2 साल तक रोक लगाने की मांग की है। जिसकी देश भर के मीडिया संस्थान निंदा कर रहें हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पी चिदम्बरम, आनंद शर्मा, पी चिदंबरम के सांसद पुत्र कीर्ति चिदंबरम, मनीष तिवारी, अभिषेक मनु सिंघवी आए दिन नरेंद्र मोदी पर लगातार हमला कर रहे हैं। उनके द्वारा किए जा रहे कामों में कमी निकाल कर अवरोध पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। माकपा भी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है।
संकट की इस घड़ी में देश में सरकार विरोधी राजनीतिक दलों को भी सरकार की मदद करनी चाहिये। इस समय वैश्विक आपदा मुंह बाये खड़ी है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर केंद्र व राज्य सरकारों को अपना पूर्ण समर्थन देना चाहिये। सभी दल सरकार के साथ मिलकर इस संकट से उबरने के प्रयास करें ताकि देश की जनता एकजुटता के साथ इस महामारी से उबर सके और देश के लोगों के प्राणों की रक्षा हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *