मूवी रिव्यु

थैनोस के खिलाफ मार्वल सुपरहीरोज की आखिरी जंग है ‘एवेंजर्स : एंडगेम’

फिल्म का नाम : ‘‘एवेंजर्स : एंडगेम’’
फिल्म के कलाकार : रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफेलो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जोहानसन, जेरेमी रेनर, डॉन सीडल, पॉल रूड, बैरी लार्सन, कारेन गिलन, ब्रैडली कूपर, जोस ब्रोलिन
फिल्म के निर्देशक जो रुसो, एंथनी रुसो
फिल्म के निर्माता : केविन फीज
रेटिंग : 5/5

मार्वल की फ्रैंचाइज़ी और सुपरहीरोज़ की एवेंजर्स सीरीज़ की एक और फिल्म ‘‘एवेन्जर्स : एंडगेम’’ सिनेमाघरों में लग चुकी है। इस सीरीज़ से जुड़ी हर फिल्म के आने से पहले लोगों में जबर्दस्त क्रेज़ रहता है, इस बार भी ऐसा ही हुआ इसलिए फिल्म हाउसफुल चल रही है। एवेंजर्स : एंडगेम की कहानी एवेंजर्स: इंफिनिटी वाॅर के आगे की कहानी है। हर बार की तरह इस बार भी सुपरहीरोज दुनिया को बचाने की जद्दोजहद में लगे नजर आते हैं। यह थैनोस के खिलाफ मार्वल सुपरहीरोज की आखिरी जंग है।

फिल्म की कहानी :
जैसा की सभी जानते हैं कि एवेंजर्स सीरीज़ की पिछली फिल्म एवेंजर्स : इंफिनिटी वाॅर में थैनोस जो कि फिल्म का विलेन है वो चुटकी बजाकर दुनिया की आधी आबादी को खत्म कर देता है। एवेंजर्स: एंडगेम की कहानी यहां से आगे शुरू होती है। फिल्म की शुरूआत टोनी स्टार्क ‘‘रॉबर्ट डॉनी’’ से शुरू होती है। वो स्पेस में किसी शिप में है। किसी तकनीकी खराबी की वजह से वो वहां पर फंस गए हैं। शिप में खाना, पानी और ऑक्सीजन खत्म हो चुका है, उन्होंने अपने बचने की उम्मीद भी खो दी है तभी कैप्टन मार्वल की एंट्री होती है और वो टोनी को बचा लेती है।
बचे हुए सुपरहीरोज एक बार फिर मिलते हैं और खत्म हो चुकी आधी आबादी को वापस लाने की आशा लिए हुए अपने प्लान में जुट जाते हैं। सभी सुपरहीरो को लगता है खत्म हो चुकी आधी आबादी को उन्हीं स्टोन्स से वापस लाया जा सकता है जो अभी थैनोस के पास है। थैनोस को ट्रेस कर सभी लोग उसके पास पहुंचते हैं लेकिन थैनोस ने सभी स्टोन्स को खत्म कर दिया है, क्योंकि उन स्टोन्स की वजह से थैनोस मरने की कगार पर पहुंच जाता है। यानि फिल्म के शुरू के 15 मिनट में ही थैनोस को खतम कर देते हैं। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती बल्कि कहानी आगे बढ़ती है। बहुत सारे ट्विस्ट सामने आते हैं। सुपरहीरो टाइम मशीन के ज़रिए अतीत में जाकर सभी मणियांे को एकत्रित करते हैं। इनफिनिटी वॉर में मारे गए सभी सुपरहीरोज वापस जिंदा हो जाते हैं। ब्रह्मांड को वापस लाने के लिए आयरन मैन जिम्मेदारी उठाते हैं और आखिर में थैनोस को मारते हैं। फिल्म के अंत इस टैग लाइन के साथ होता है कि ‘‘हर एंडिंग हैप्पी एंडिंग नहीं होती’’।

निर्देशक ने फिल्म का निर्देशन कमाल का किया है। फिल्म का पहला भाग और दूसरा भाग दोनों ही बड़े ही बेहतरीन तरीके से फिल्माए गए हैं। एवेंजर्स सीरीज की यह आखिरी फिल्म है और इसमें पुराने एवेंजर्स फिल्मों का फ्लैशबैक को भी दिखाया गया है। फिल्म में कई ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। फिल्म में इस्तेमाल किए गए वीएफएक्स काबिले तारिफ हैं। फिल्म की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है वैसे-वैसे आपकी दिलचस्पी भी बढ़ती जाती है यही करण है कि फिल्म की कहानी कहीं भी बोझिल नहीं लगती। फिल्म में ड्रामा, एक्शन और बेहतरीन कहानी तो है ही, लेकिन इस बार इसमें इमोशंस भी भरपूर नजर आता है। फिल्म का क्लाइमैक्स आंखें नम कर देने वाला है। यह कहा जा सकता है कि एंडगेम, एवेंजर्स इंफिनिटी वार में अपने साथियों और आधी दुनिया को खो चुके सुपरहीरोज की भावनात्मक कहानी है।

बात करें अदाकारी की तो फिल्म के सभी सुपरहीरो की दर्शकों के दिल में एक जगह है। सभी किरदार एंटरटेनिंग हैं। फिल्म सभी का मुख्य रोल है और सभी ने कमाल की एक्टिंग की है। कोई भी किरदार किसी से कमतर नज़र नहीं आता।

फिल्म क्यों देखें ?
एवेंजर्स सीरीज़ की यह आखिरी फिल्म है इसके बाद इस सीरीज़ की कोई फिल्म शायद आपको देखने को न मिले। यह फुल पैसा वसूल फिल्म है, फिल्म देखने के बाद आपको निराश नहीं होना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *