मूवी रिव्यु

प्यार में डूबे हुए आशिक के जूनून और पागलपन को दिखाती है फिल्म ‘कबीर सिंह’

फिल्म का नाम : कबीर सिंह
फिल्म के कलाकार : शाहिद कपूर, कियारा आडवानी, सुरेश ऑबेराॅय, आदिल हुसैन, अर्जुन बाजवा, सोहम मजुमदार।
फिल्म के निर्देशक : संदीप रेड्डी वांगा
रेटिंग : 3/5

निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘कबीर सिंह’ सिनेमाघरों में आ चुकी है। बता दें यह फिल्म तेलुगू की सुपरहिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की रीमेक है। खास बात यह है कि तेलुगू फिल्म के निर्देशक भी संदीप ही थे और अब उन्होंने इसी फिल्म का रिमेक कबीर सिंह बनाई है। फिल्म कहानी प्यार में पागल इंसान की कहानी है, वो अपने प्यार में कुछ भी कर गुज़रने को तैयार है।

फिल्म की कहानी :
फिल्म की कहानी दिल्ली के एक मेडिकल स्टूडेंट कबीर सिंह (शाहिद कपूर) है, जो जो हर चीज़ अपने हिसाब से करता है। वो काॅलेज का टाॅपर भी है और कॉलेज के फुटबॉल टीम का कप्तान भी है, लेकिन वो हर छोटी-छोटी बात पर गुस्सा करता है। एक दिन कबीर को अपनी जूनियर यानि फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट प्रीति (कियारा आडवाणी) से पहली नजर में प्यार हो जाता है। धीरे-धीरे प्रीति को भी कबीर से प्यार हो जाता है। लेकिन जैसा कि हर फिल्म में होता है इस फिल्म में भी प्रीति के परिवार वाले कबीर और उसके रिश्ते को स्वीकार नहीं करते और इसी वजह से प्रीति के घर वाले उसकी शादी किसी और के साथ करा देते हैं। प्रीति की शादी किसी और के साथ होना कबीर को स्वीकार्य नहीं है इसलिए अपने गम को मिटाने के लिए वो नशे में डूबा रहता है। नशे की वजह से कबीर के पिता (सुरेश ओबेरॉय) उसे घर से निकाल देते हैं। यहां से कबीर गलत कामों में लग जाता है और अपने आप को तबाही के रास्ते पर ले जाता है। आगे क्या होता है यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी ही पड़ेगी।

संदीप रेड्डी ने फिल्म का निर्देशन तो अच्छा किया है लेकिन जिन लोगों ने भी इस फिल्म का तेलुगू वर्जन देखा होगा उनको यह फिल्म थोड़ी अखरेगी। और अखरनी भी चाहिए क्योंकि ‘‘कबीर सिंह’’ फिल्म ‘‘अर्जुन रेड्डी’’ की डिक्टो कापी है। चाहे वो सीन हो या डायलाॅग सबकुछ सेम है। फिल्म का पहला भाग अच्छा है लेकिन दूसरा भाग कुछ ज़्यादा ही लम्बा खींचा गया है। फिल्म के गाने काफी अच्छे हैं, म्यूज़िक सुनते ही आप गुनगुनाने लगते हैं। फिल्म के संवाद भी अच्छे हैं।

बात करें अदाकारी की तो कबीर सिंह के किरदार में शाहिद की परफाॅर्मेन्स काबिले तारीफ है। एक जूनूनी लवर के तौर पर उन्होंने कमाल की एक्टिंग की है। कियारा संग उनकी केमेस्ट्री अच्छी लगती है। प्रीति के रूप में कियारा काफी अच्छी लगी है। अन्य कलाकार जैसे – सुरेश ओबेरॉय, अर्जुन बाजवा, आदिल हुसैन और बाकी कलाकारों ने भी बहुत अच्छे से अपने किरदार को निभाया है।

फिल्म क्यों देखें? :
युवा वर्ग को यह फिल्म काफी पसंद आएगी। यदि आप शाहिद के ज़बर्दस्त फैन हैं तो आप ज़रूर देखने जाएं क्योंकि कबीर सिंह के रूप में उनकी एक्टिंग आपका दिल जीत लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *