हलचल

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों के लिए आवश्यक संसाधनों की पूर्व तैयारी पुख्ता रखें

-डा. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
संभागीय आयुक्त कैलाश चन्द मीणा ने विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से मेडिकल कॉलेज में आने वाले तीमारदारों की सुविधा के लिए धर्मशाला, वाहन पार्किंग और शौचालय आदि सुविधाओं को विकसित के निर्देश दिए हैं।
संभागीय आयुक्त सोमवार को मेडिकल कॉलेज रिलीफ सोसायटी की बैठक लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए आवश्यक तैयारियां अग्रिम में ही करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने मेडिकल कॉलेज में तीमारदारों के ठहरने के लिए धर्मशाला, वाहन पार्किंग और शौचालय का निर्माण कराने के निर्देश दिए। इस कार्य के लिए उन्होंने जिला कलक्टर के डीएमएसटी फंड, नगर निगम, नगर विकास न्यास, आरएमएसआर से सहयोग और जनसहयोग लेने का आग्रह किया। मेडिकल कॉलेज रिलीफ सोसायटी के फंड से बच्चों के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए मेडिकल कॉलेज से संबंध चिकित्सालयों में बच्चों के लिए आवश्यक दवाएं, उपकरण, मास्क आदि सभी व्यवस्थाएं पूर्व में ही सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने अस्पतालों में वेन्टीलेटर, ऑक्सीजन एवं बेड की उपलब्धता का आकलन कर पर्याप्त संख्या में पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए। प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सरदाना ने मेडिकल कॉलेज रिलीफ सोसायटी के बारे में जानकारी दी।
बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त नरेश मालव, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय सरदाना, मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. चन्द्रशेखर सुशील, डॉ. नीलेश जैन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *