हलचल

बूंदी श्रेत्र में डीआरडीओ लगाएगा 1000 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट

बूंदी। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन को लेकर हुई किल्लत और तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच केंद्र सरकार ने मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट की संख्या बढ़ाने की दिशा में प्रयास तेज कर दिए हैं। इसी क्रम में रक्षा मंत्रालय के अधीन रक्षा अनुंसधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का लगाएगा वहीं ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के सिविल व इलेक्ट्रिक का कार्य एनएचआई द्वारा कराया जाना है। जानकारी के मुताबिक 1000 एलपीएम क्षमता के इस ऑक्सीजन प्लांट से प्रतिदिन 200 से अधिक सिलेंडर का उत्पादन हो सकेगा। इस संबंध में एनएचआई ने बूंदी जिला अस्पताल में जगह उपलब्ध कराने के लिए जिला कलक्टर को पत्र लिखा है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों संसदीय प्रवास के दौरान चिकित्सीय सुविधाओं का जायजा लेने बूंदी चिकित्सालय पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा था कि बूंदी जिला जल्द ही आक्सीजन उपलब्धता के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होगा। केंद्र सरकार के स्तर बूंदी में आक्सीजन प्लांट स्थापित होने के बाद जिले में आक्सीजन की कोई कमी नहीं रहेगी। इस दौरान बिरला ने जिला कलक्टर व अन्य अधिकारियों से मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य के बारे में भी जानकारी ली थी साथ ही टेंडर व्यवस्था जल्द पूरी कर मेडिकल कॉलेज व इससे संबद्ध चिकित्सालय का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए थे। गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज निर्माण की कार्यकारी एजेंसी द्वारा निर्माण से संबंधित प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, बूंदी में मेडिकल कॉलेज का सपना जल्द पूरा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *