हलचल

सोमवार से शुरू होगा आईआईएमसी का सत्र समारोह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे शुभारंभ

नई दिल्ली। भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) का सत्रारंभ समारोह 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार, 25 अक्टूबर को सुबह 10ः30 बजे लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला करेंगे। कोरोना के कारण इस वर्ष पांच दिवसीय सत्रारंभ समारोह ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक और डीन (अकादमिक) प्रो. गोविंद सिंह ने बताया कि इस पांच दिवसीय आयोजन में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर, केरल के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान, राज्यसभा के उपसभापति श्री हरिवंश नारायण सिंह, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव एवं आईआईएमसी के अध्यक्ष श्री अपूर्व चंद्र, दूरदर्शन के महानिदेशक श्री मयंक अग्रवाल, प्रख्यात लोक गायिका श्रीमती मालिनी अवस्थी एवं फिल्म अभिनेता श्री अनंत महादेवन जैसी जानी-मानी हस्तियां विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगी।
इसके अलावा न्यूज 24 की प्रबंध निदेशक सुश्री अनुराधा प्रसाद, एनडीटीवी की पत्रकार सुश्री नगमा सहर, पैरालंपिक मैडल विजेता एवं नोएडा के कलेक्टर श्री सुहास लालिनाकेरे यथिराज, भारतीय विश्वविद्यालय संघ की महासचिव प्रो. पंकज मित्तल, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, नोएडा के कुलपति प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, हरियाणा के कुलपति प्रो. राज नेहरू, भारतीय विज्ञापन मानक परिषद की महासचिव सुश्री मनीषा कपूर, हिन्दुस्तान टाइम्स के प्रधान संपादक श्री सुकुमार रंगनाथन, जी न्यूज के प्रधान संपादक श्री सुधीर चैधरी, एशियन न्यूज इंटरनेशनल (एएनआई) की प्रधान संपादक सुश्री स्मिता प्रकाश, दैनिक जागरण के कार्यकारी संपादक श्री विष्णु त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन, मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) ध्रुव कटोच, महाराष्ट्र टाइम्स के संपादक श्री पराग करंदीकर, न्यूज 18 उर्दू के संपादक श्री राजेश रैना, ओडिया समाचार पत्र ‘समाज’ के संपादक श्री सुसांता मोहंती, मलयालम समाचार पत्र ‘जन्मभूमि के संपादक श्री केएनआर नंबूदिरी, लेखक श्री संक्रान्त सानु एवं काठमांडू विश्वविद्यालय के प्रो. निर्मल मणि अधिकारी भी समारोह में हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम के समापन सत्र में आईआईएमसी के पूर्व छात्र नए विद्यार्थियों से रूबरू होंगे। इन पूर्व छात्रों में आज तक के न्यूज डायरेक्टर श्री सुप्रिय प्रसाद, इंडिया न्यूज के प्रधान संपादक श्री राणा यशवंत, जनसंपर्क विशेषज्ञ सुश्री सिमरत गुलाटी, इफको के जनसंपर्क प्रमुख श्री हर्षेंद्र सिंह वर्धन एवं आईआईएमसी एलुमिनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कल्याण रंजन शामिल हैं। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आईआईएमसी के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा।
भारतीय जन संचार संस्थान नए विद्यार्थियों के स्वागत और उन्हें मीडिया, जनसंचार, विज्ञापन एवं जनसंपर्क के क्षेत्र में करियर हेतु मार्गदर्शन दिलाने के लिए प्रतिवर्ष सत्रारंभ कार्यक्रम का आयोजन करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *