हलचल

पीएचडीसीसीआई महिला कार रैली – 2019 को केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने झंडी दिखा कर रवाना किया

Ch. Birender Singh, Union Minister of Steel flagging off the PHDCCI Women Car Rally-2019

नई दिल्ली। केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने पीएचडीसीसीआई महिला कार रैली 2019 को झंडी दिखा कर रवाना किया। नई दिल्ली स्थित चैम्बर के मुख्यालय से रवाना हुई “व्हीलिंग द वीमेन टू पावर” रैली में यहां 65 महिलाएं थीं और भिन्न ब्रांड की कारों में सवार थीं। झंडी दिखाकर रैली को रवान करने वालों में केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह, आर्मी वाइव्ज वेलफेयर एसोसिएशन की प्रेसिडेंट श्रीमती मधुलिका रावतय सीआरपीएफ फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. मनु भटनागर, भारतीय खेल प्राधिकरण की महानिदेशक श्रीमती नीलम कपूर।
पीएचडी चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के बैनर तले दूसरी पीएचडीसीसीआई महिला कार रैली 2019 को रवाना करने के समय इंडिया इंक की ओर चैम्बर के प्रेसिडेंट और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट क्रम से श्री राजीव तलवार और श्री डीके अग्रवाल मौजूद थे। इनके साथ पीएचडीसीसीआई की खेल और युवा मामलों की कमेटी के चेयरमैन श्री अरशद शॉल और को चेयरपर्सन सुश्री प्रिया हिंगोरानी और पीएचडीसीसीआई के सेक्रेट्री जनरल डॉ. महेश वाई रेड्डी भी मौजूद थे।
यहां जारी एक बयान में पीएचडीसीसीआई के प्रेसिडेंट श्री राजीव तलवार ने कहा, “यह कार रैली जिस खास उद्देश्य से आयोजित की जा रही है उसका मकसद समाज के भिन्न क्षेत्रों और कई वर्गों की महिलाओं के निस्वार्थ प्रयास को मान्यता देना है। पीएचडीसीसीआई एकमात्र उद्योग संगठन है जो लगातार दूसरी महिला कार रैली का आयोजन कर रहा है।”
इसके कुछ अन्य उद्देश्यों में में मासिक के दौरान हाईजीन के प्रति जागरूकता, महिला सशक्तिकरण में सहायता जो बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ से जुड़ा है और स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना शामिल है। यह सब रास्ते में आयोजित होने वाले जागरूकता अभियान के दौरान किया जाएगा और इसके तहत महिलाओं में मोटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिया जाएगा।
इसके अलावा, रैली के कुछ और उद्देश्य हैं और इनमें इलाके को पर्यटन व संस्कृति को जानने समझने की जगह के रूप में भी प्रस्तुत किया जाना है। कार रैली के रास्ते में आने वाले पसंदीदा हेरीटेज डेस्टिनेशन को भी बढ़ावा दिया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *