हलचल

आचार्य लोकेश के 37वें दीक्षा दिवस पर अहिंसा योग एवं मेडिटेशन सेंटर का शुभारंभ

दिल्ली। अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य डा. लोकेश के मार्गदर्शन में ‘अहिंसा योग एवं मेडिटेशन सेंटर’ का शुभारम्भ करोल बाग मेट्रो स्टेशन के समीप आचार्य लोकेश आश्रम 63/1 ओल्ड राजेन्द्र नगर, नई दिल्ली मे हुआ। आचार्य लोकेश के 37वें दीक्षा दिवस एवं अहिंसा विश्व भारती के स्थापना दिवस के अवसर पर नव निर्मित योग हाल में सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विजय गोयल, एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू ने ‘अहिंसा योग एवं मेडिटेशन सेंटर’ का उदघाटन किया। श्री गोयल एवं श्री जाजु ने आचार्य लोकेश के 37 वें दीक्षा दिवस के अवसर पर उनका सम्मान किया।
आचार्य लोकेश ने इस अवसर पर कहा कि ध्यान एवं योग अपने दैनिक जीवन मे अपनाना बेहद आवश्यक है, इससे जहां अनेक बीमारियों से मुक्ति पाई जा सकती है वही व्यक्तिगत, पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन में संतोष, सौहार्द एवं शांति आती है। यहाँ पर सुबह शाम योग तो कराया ही जाएगा साथ ही योग के मास्टर तैयार किए जाएंगे जो विश्व के कोने कोने तक योग को ले जा सके।
श्री विजय गोयल ने सेंटर कि सफलता के शुभकामनाए देते हुये कहा कि आचार्य लोकेश का समाज कल्याण की ओर एह एक और अहम कदम है। शहर की आपाधापी के बीच करोल बाग जैसी जगह पर योग एवं मेडिटेशन सेंटर एक संजीवनी बूटी कि तरह है। उन्होंने कहा कि शारीरिक तंदुरुस्ती में योग का महत्वपूर्ण स्थान है, इससे युवाओं को नी प्रेरणा मिलेगी।
श्री श्याम जाजू ने कहा कि समाज के विकास से पहले व्यक्तिगत विकास आवश्यक है। योग संतुलित व्यक्तिगत विकास की पहली सीढी है। इस प्रकार के योग एवं मेडिटेशन सेंटर कि दिल्ली मे बहुत आवश्यकता थी। आशा है यहा से प्रशिक्षित योग ट्रानेर्स दिल्ली मे अनेक योग एवं मेडिटेशन सेंटर खोलेंगे।
अहिंसा योग एवं मेडिटेशन सेंटर का संचालन योगाचार्य कुन्दन करेंगे। इस अवसर पर श्री सुभाष ओसवाल, श्री मनोज जैन, श्री रमेश तिवारी, डा. निर्माण जैन, श्री राम गोपाल दीक्षित, श्री अनंत बिरादर, श्री नवदीप जोशी, श्री पीयूष जैन, श्री प्रणव अमीन ने भी अपने विचार व्यक्ति किए। श्रीमति केनु अग्रवाल, सुश्री तारकेशवरी मिश्रा, श्री विनीत कुमार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन मे अपना पूर्ण सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *