हलचल

लायन्स क्लब इंटरनेशनल ने पुलवामा आतंकी हमले के लिए प्रार्थना बैठक का आयोजन किया

नई दिल्ली। तेजपाल सिंह खिलान, जिला गवर्नर, लायन्स क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321-ए1 ने रशियन कल्चरल सेंटर, फिरोजशाह रोड पर पुलवामा आतंकी हमले के लिए प्रार्थना बैठक का आयोजन किया। लायन्स डिस्ट्रिक्ट शहीदों के परिवारों को सीधे आर्थिक सहायता देगा। इकट्ठा की गई दान राशि अक्षय कुमार द्वारा स्पाॅन्सर्ड भारत के वीर प्रोग्राम के माध्यम से शहीदों के परिवारों तक पहुंचाई जाएगी।
लाॅयन एम.एल. अरोड़ा, वीडीजी- 1, लाॅयन नरगिस गुप्ता, वीडीजी-2, लाॅयन विजय जाॅली, लाॅयन संदीप कुमार-केबिनेट सचिव, गौरव गुप्ता-प्रवक्ता, प्रदीप सिंघल-केबिनेट सचिव, अनुपमा देवान-पीआरओ, पीडीजीआर.एन. ग्रोवर, बी.एम. शर्मा, जगदीश अग्रवाल, लाॅयन वी.एस. कुकरेजा, लाॅयन जगदीश अग्रवाल तथा फरीदाबाद, गुड़गांव, सोहना, पलवल, बल्लभगढ़ से कई अन्य लायन्स ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली दी।
इस मौके पर श्री तेजपाल सिंह खिलान ने कहा, ‘‘शहीदों के परिवारों के प्रति हमारी पूरी सहानुभूति है। मुझे उम्मीद है कि हमारे द्वारा हर शहीद के परिवार के लिए रु 1 लाख का योगदान इस मुश्किल समय में उनके काम आएगा।’’
लायन्स क्लब इंटरनेशनल के बारे में- एक अन्तर्राष्ट्रीय गैर-राजनैतिक सेवा संगठन जिसकी स्थापना 1916 में शिकागो, इलिनियाॅस में मेल्विनजाॅन्स के द्वारा की गई। इसका मुख्याल ओकब्रूक, इलिनियाॅस में है। अप्रैल 2015 को इसके 46000 से अधिक स्थानीय क्लब और दुनियाभर के 200 देशोंमें 1.46 मिलियन सदस्य (लायन्स और एलईओ) थे। लायन्स डिस्ट्रिक्ट 321-ए-1 लायन्स इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट्स में से एक है। लायन्स इंटरनेशनल दुनिया का सबसे बड़ा सर्विस संगठन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *