हलचल

स्मार्ट सिटी के कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा किए जाएं : शासन सचिव

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल
कोटा। शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग भवानी सिंह देथा की अध्यक्षता में शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना, नगर विकास न्यास एवं नगर निगम के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को टैगोर सभागर में आयोजित की गई। जिसमें जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
शासन सचिव ने कहा कि विकास कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग करते हुए अधिकारी सुनिश्चित करे कि जनहित के कार्यों में अनावश्यक विलम्ब नहीं हो। उन्होंने सभी निर्माण कार्यों पर साईट इंजीनियर को दक्षता के साथ प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने एवं समयबद्ध कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य के थर्ड पार्टी से निरीक्षण करवाकर उसकी समय-समय पर गुणवत्ता का आंकलन किया जाये। उन्होंने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पूर्व में चिन्हित किये गये कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी कार्यों का समय पर भुगतान करने व इस वर्ष दिसम्बर माह तक कार्यों को पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ऑक्सीजोन पार्क में गुणवत्ता के साथ बड़े पौधे लगवाने खेल गतिविधियों के लिये इनडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य को गति देने, नौकायन एकडेमी शुरू करने की कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम अभय कमाण्ड सेंटर का उपयोग कचरा संग्रहण वाहनों की मॉनिटरिंग में भी करे। सभी टिपर, फायर वाहनों, सिटी बसों में जीपीएस लगवाकर अभय कमाण्ड से मॉनिटरिंग की जाये। उन्होंने नगरपालिका एवं नगर निकायों में आयवृद्धि के लिये निरंतर प्रयास करने तथा जनहित के कार्योे में ऑनलाईन सुविधा को नियमित रूप से सुचारू संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम नागरिको को भवन निर्माण, फायर आदि एनओसी समय पर मिले। शहरी विकास शुल्क को बढ़ाने के लिये निरंतर प्रयास किये जाये। उन्होंने रेनबसेरों तथा इन्दिरा रसोई योजना की भी निरंतर निगरानी कर सुविधाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी परियोजना के सभी कार्यों की उन्होंने विस्तृत रूप से समीक्षा की तथा गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम उत्तर वासुदेव मालावत, दक्षिण कीर्ति राठौड़, सचिव यूआईटी राजेश जोशी, अतिरिक्त आयुक्त राजपाल सिंह, उप निदेशक स्थानीय निकाय दीप्ति मीणा, वित्तीय सलाहकार स्मार्ट सिटी विधि शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अभियंतागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *