हलचल

कोविड टीकाकरण के लिए सामाजिक व व्यापारिक संस्थाऐं आगे आए : जिला कलक्टर

कोटा। जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने कहा कि कोविड टीकाकरण अभियान में व्यापारिक एवं सामाजिक संगठन स्वप्रेरणा के साथ आगे आकर सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक पात्र नागरिक को टीकाकरण के लिए प्रेरित करे। उन्होंने 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए संस्थावार सूचीबद्ध कर नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचाने के लिए आगे आने का आव्हान किया।
जिला कलक्टर मंगलवार को टैगोर सभागार में कोविड टीकाकरण की जागरूकता के लिए व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड वेक्सीन पूरी तरह सुरक्षित व कारगर है। इसके लगवाने से किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव जिले में अभी तक दिखाई नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक व व्यापारिक संस्थाओं द्वारा कोरोना काल में लगातार सेवाभाव के साथ प्रशासन का सहयोग कर आम नागरिकों की जीवन रक्षा एवं सुविधाओं के लिए कार्य किया गया। जिससे कोरोना के प्रभाव को कम करने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि अब स्वदेशी वेक्सीन कोरोना के रोकथाम के लिए कारगर है। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित आयु वर्ग के व्यक्ति स्वप्रेरणा से वेक्सीनेशन के लिए आगे आए इसके लिए मिलकर कार्य करे।
उन्होंने सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों को आव्हान किया कि वे जिले में किसी भी टीकाकरण केन्द्र पर गाइडलाइन के अनुसार टीका लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करे तथा सहयोगी संस्था के रूप में आगे आए। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि संस्थाओं द्वारा सूचीबद्ध किए नागरिकों को नजदीकी चिकित्सा केन्द्र पर टीकाकरण के लिए समुचित सुविधाऐं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
अतिरिक्त कलक्टर शहर आरडी मीणा ने कहा कि कोरोना जागरूकता के तहत गाइडलाइन की पालना भी नियमित की जाये तथा टीकाकरण के लिए पात्र नागरिकों को प्रेरित करे। एएसपी प्रवीण जैन ने बताया कि कोविड का प्रभाव अभी गया नहीं है सभी संस्थाऐं आम लोगों को मास्क लगाने व सामाजिक दूरी की पालना के लिए भी नियमित प्रेरित करे। पुलिस द्वारा अभियान चलाकर बाजारों में पालना सुनिश्चित की जायेगी। एडीएम सीलिंग सत्यनारायण अमेठा ने भी जानकारी दी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि जिले में 73 स्थानों पर टीकाकरण शुरू किया गया है। जिसमें 60 सरकारी चिकित्सा संस्थान तथा 13 निजी चिकित्सा संस्थान शामिल है जिसमें प्रातः 9 से सांय 5 बजे तक वेक्सीनेशन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि टीका लगवाने के लिए संबंधित व्यक्ति की 1 जनवरी 2022 को 60 वर्ष अथवा सरकार द्वारा निर्धारित 14 प्रकार के गम्भीर रोगों में से किसी एक से पीड़ित व्यक्ति को चिकित्सक के प्रमाण पत्र के बाद पात्र माना जायेगा। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा पात्र व्यक्तियों को सूचीबद्ध कर पहचान पत्र दस्तावेज के साथ चिकित्सा विभाग को उपलब्ध कराने पर संबंधित नजदीकी केन्द्र पर अतिरिक्त सुविधाऐं उपलब्ध करा दी जायेंगी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ. राजेश गुप्ता ने टीकाकरण के संबंध में सरकार की गाइडलाइन की प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी। आरसीएचओ डॉ. देवेन्द्र झालानी ने बताया कि सभी केन्द्रों पर टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। निजी चिकित्सालयों में 150 रूपये टीके की दवा तथा 100 रूपये टीका लगाने के लिए जायेंगे। इस अवसर पर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, लघु उद्योग के संरक्षक गोविंद राम मित्तल, पैट्रोल पम्प एसोसिएशन तरूमित सिंह बेदी, अपना घर के मनोज जैन आदीनाथ, रोटरी क्लब के लक्ष्मण सिंह खिंची, जीवनदाता के भुवनेश गुप्ता, वैभव गुप्ता, ट्रक यूनियन के सत्यभान सिंह सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *