हलचल

नगर विकास न्यास का 1252 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
कोटा नगर विकास न्यास अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर ओ.पी. बुनकर ने न्यास द्वारा वर्तमान में संचालित विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि किए जाने वाले नये कार्यों को निर्धारित समय पर के साथ पूर्ण किया जावे। यह निर्देश उन्होंने सोमवार को आयोजित न्यास मंडल की बैठक में दिए। बैठक में न्यास का वर्ष 2022 -23 का 1252 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया।
नगर विकास न्यास सचिव राजेश जोशी ने बताया कि सालाना बजट बैठक में पिछली बैठक के दौरान 17 जून 2022 को लिए गए निर्णय की संपुष्टि करते हुए बैठक में गत वित्तीय वर्ष 2021 22 की प्रस्तावित प्राप्तियां 116 करोड़ की तुलना में वास्तविक प्राप्तियां 1895 में करोड़ तथा प्रस्तावित भुगतान 1114 करोड़ के विरुद्ध 1485 करोड़ के भुगतान से संबंधित विवरण को न्यास मंडल के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
सचिव राजेश जोशी ने बताया कि प्राप्तियो में मुख्यता आवास एवं व्यवसायिक योजनाओ, नियमन, नगरीय कर से संबंधित मद है वही व्यय के अंतर्गत मुख्यतः योजना क्षेत्र एवं गैर योजना क्षेत्र आवास निर्माण इत्यादि के खर्चों का ब्यौरा भी बैठक में प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही नवीन योजनाएं जिसमें लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया गया था उसमें उपलब्ध रिक्त भूखंडों की प्रारंभिक दर निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है, पुनर्वास से संबंधित लिए गए निर्णय को भी बैठक के दौरान रखा गया।
बैठक में उप सचिव संतोष कुमार मीणा, मुख्य लेखा अधिकारी टीपी मीणा, राजस्व सलाहकार परमानंद गोयल सहित नगर विकास न्यास की सामान्य, विधि ,लेखा एवं नियोजन शाखा के साथ सभी शाखाओं से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *