हलचल

स्वतंत्रता दिवस पर महिलाओं ने अपना रक्तदान कर देश के प्रति अपना योगदान दिया

नई दिल्ली। समाज के कुछ वर्ग महिलाओं को कमजोर समझते हैं, मगर महिलाएं किसी से कम नहीं है यही साबित किया दिल्ली के लॉरेन्स रोड स्थित सेवन सीज बैंक्वेट में ‘गिविंग इस लीविंग’ और इनर व्हील द्वारा रक्तदान शिविर में सैकड़ों महिलाओं ने रक्तदान कर समाज को एक नई राह से उजागर किया सुबह 7ः00 बजे से शाम तक चले इस रक्तदान शिविर में काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।
यह रक्तदान शिविर ‘गिविंग इस लीविंग’ और इनर व्हील द्वारा भारत में पहली बार महिलाओ नें आयोजन किया, इसे मैक्स हॉस्पिटल पीतमपुरा तथा एमडी सिटी मॉडल टाउन की देख-रेख में चलाया गया। डायरेक्टर सचिन तायल ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के बराबर खड़ी दिखाई देती हैं लेकिन रक्तदान के मामले में महिलाओं में कहीं न कहीं अकारण भय की स्थिति रहती है, जिस कारण वे रक्तदान करने में संकोच करती हैं। इसलिए हमारा उद्देश्य महिलाओं के मन में पैदा हुए इस अकारण भय को समाप्त करना तथा रक्तदान के मामले में भी बराबर का भागीदार बनाना है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में उनकी संस्था इस प्रकार के महिलाओं के लिए विशेष रक्तदान शिविर आयोजित करती रहे गई। श्री तायल ने कहा कि हमारे इस प्रयास से देश में खून की कमी के चलते होने वाली आकस्मिक मौतों को रोकने में सहयोग मिलेगा। गौरतलब है कि ‘गिविंग इस लीविंग’ गत 11 वर्षों से निःस्वार्थ भाव से बिना किसी भेदभाव के पूरे भारत वर्ष में जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क रक्त उपलब्ध करवा रही है। श्री तायल ने समाज का आह्वान करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति इस संस्था में सेवा भाव से जुड़ना चाहता है अथवा किसी भी व्यक्ति को आपातकाल स्थिति में रक्त की आवश्यकता पड़ती है, संस्था से सम्पर्क करें।
जी एस कपूर नें बताया इस शिविर में हर वर्ग की महिलाओं ने रक्तदान दिया चाहे वह घरेलू महिलाएं हो या कामकाजी सब ने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया। कपूर ने आगे बताया कि पूरे भारत वर्ष में ऐसा पहली बार होगा कि इस रक्तदान शिविर में न केवल रक्तदानकर्ता महिलाएं थी बल्कि संयोजक व सहयोगी भी महिलाएं थी। उन्होंने बताया कि इस रक्तदान शिविर के माध्यम से 251 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। आप निःसंकोच हमारे हैल्पलाइन नम्बर 9266666666 पर किसी भी समय सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *