राष्ट्रीय

पिंक लाइन के उद्घाटन के मौके पर केजरीवाल ने मेट्रो किराये में बढ़ोतरी का मुद्दा उठाया

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के समक्ष मेट्रो किराये में बढ़ोतरी का मुद्दा उठाया, हालांकि पुरी ने कहा कि इसको लेकर केंद्र कुछ नहीं कर सकता। मौका मेट्रो के पिंक लाइन के उद्घाटन का, यह मेट्रो मजलिस पार्क से षुरू होकर दुर्गाबाई देषमुख चलेगी। इसकी लम्बाई 60 किमी है जो सबसे लम्बी लाइन बताई जा रही है। बहरहाल, दोनों ने इस बात पर सहमति जताई कि मेट्रो के चैथे चरण और दूसरे मामलों पर वे अगले सप्ताह दोपहर के भोजन पर चर्चा करेंगे।
मेट्रो के पिंक लाइन के उद्घाटन के मौके पर केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं यह कहना चाहता हूं कि मेट्रो का किराया बहुत अधिक बढ़ गया है। मैं इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहरा रहा। अगर हम मिलकर काम करें तो समाधान निकाला जा सकता है।’’
किराये में कमी की केजरीवाल की मांग पर पुरी ने उनको दिल्ली में बसों की कमी की याद दिलाई। मंत्री ने कहा कि अगर उनकी सिफारिशें मान ली जाती हैं तो अगले साल और इसके बाद भी किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *