राष्ट्रीय

श्री बालाजी रामलीला कमेटी की प्रेस वार्ता में रामलीला मंचन के संबंध में पदाधिकारियों ने दी पूर्ण जानकारी

दिल्ली | श्री बालाजी रामलीला कमेटी सीबीडी ग्राउंड नजदीक होटल लीला कड़कड़डूमा दिल्ली के रामलीला महोत्सव के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं | यह जानकारी आज रामलीला मैदान पर हुई प्रेस वार्ता में कमेटी के पदाधिकारियों ने दी| प्रेस वार्ता में बालाजी रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों चेयरमैन दिनेश गुप्ता,प्रधान भगवत रस्तोगी, महामंत्री  मुकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष यतेंदर गुप्ता, ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि  इस बार भी रामलीला मैदान में बैठने कि व्यवस्था को स्टेडियम की तरह सजाया जा रहा है, और  इस बार रामलीला मैदान में करीब 1000 लोगों के बैठने के लिए स्टेडियम की तर्ज पर व्यवस्था की गई है | इसके अलावा रामलीला का मुख्य द्वार कन्याकुमारी में स्थित स्वामी विवेकानंद रॉक की तर्ज पर बनाया जा रहा है, जिसकी ऊंचाई लगभग 90 फुट होगी वही लंबाई करीब 150 फुट, यह इस बात को दर्शाता है कि इस वर्ष स्वामी विवेकानंद जी को याद करते हुए रामलीला का मुख्य द्वार उन को समर्पित होगा | जबकि रामलीला का मंच 70 फुट चौड़ा और 160 फुट लंबा होगा जिसे तीन हिस्सों में बांटा गया है जिसको विशेष रूप से सजाया जा रहा है जिस को विशेष कारीगरों के द्वारा जहां राजमहल का रुप दिया गया है वही जंगल के सीन के लिए भी तैयार किया गया है  जिसको विशेष तौर पर लेजर एवं एलईडी लाइटों से सजाया जा रहा है | लीला का मंचन दिल्ली के प्रसिद्ध वसुंधरा कला मंच के निर्देशक प्रशांत घोष एवं ज्योत्स्ना घोष के निर्देशन में श्री राम सेंटर एवं भारतीय कला केंद्र के करीब 120 कलाकारों के द्वारा होगा वही रामलीला के मुख्य संरक्षक एवं विधायक ओम प्रकाश शर्मा प्रतीकात्मक रुप से हनुमान जी के रूप में भी नजर आएंगे वहीं विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र की चारो निगम पार्षद गुंजन गुप्ता कौशल्या, अंजू कमलकांत सुमित्रा का रोल अदा करती हुई नज़र आयेंगी जबकि   बबीता खन्ना माता सीता की मां के रूप में आप सभी के समक्ष होंगी | सुरक्षा व्यवस्था हेतू रामलीला स्थल और मेले में 65सीसीटीवी कैमरे, 180 प्राइवेट गार्ड, जो दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करेंगे | पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी करीब 70 दिल्ली सिविल डिफेंस के जवान रामलीला स्थल में तैनात रहेंगे, किसी भी अनहोनी घटना से निपटने के लिए दमकल की एक गाड़ी लीला स्थल पर लगाई जाएगी| फ्री वाई-फाई सुविधा रामलीला स्थल पर पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी दी जाएगी जिससे दर्शक अपनी सेल्फी परिजनों और दोस्तों के साथ साँझा कर सकें| इस साल रामलीला में विजय दशमी के दिन जंहा रावण का पुतला 95 फुट कुम्भकरण का पुतला 90 फुट और मेघनाथ का पुतला 85 फुट का होगा वही इस बार रामलीला में कमेटी ने यह तय किया है कि आज के रावण के रूप में चीन के सामान का पुतला जलाया जायेगा | रामलीला मैदान में निगम कि और से जो सफाई कर्मचारी लगाये जाते है उनके साथ लीला कमेटी कि और से निजी सफाई कर्मचारी भी तैनात होंगे | रामलीला मैदान में इस बार भी दिल्ली के मशहूर किशन कैटरर्स जहां गुजरात विहार व दक्षिण भारत के व्यंजन परोसेंगे वही मुंबई के मशहूर गणगोर कैटरर्स भी अपनी विधाओं से आने वाली जनता जनार्दन को सम्मोहित करेंगे, वही पुरानी दिल्ली के लोटन छोले वाले कूड़ेमल कुल्फी वाले आदि के स्टॉल भी राम भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे | रामलीला मैदान में लगने वाला मेला इस बार और भी अत्याधुनिक झूलों के लिए तैयार है रामलीला मैदान में लगने वाले झूले जहां अति आधुनिक तकनीक के होंगे वही पूर्ण रूप से सुरक्षित भी होंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *